Team India T20 WC Schdule: टी20 वर्ल्ड कप के नौवें संस्करण का बिगुल बजने में अब सिर्फ कुछ दिन ही बचे हैं। टूर्नामेंट में इस बार 20 टीमें हिस्सा लेंगी, इन टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है और हर ग्रुप में 5-5 टीमें शामिल हैं। टीम इंडिया को आईसीसी ने ग्रुप ए में रखा है, जिसमें उसके अलावा पाकिस्तान, आयरलैंड, अमेरिका और कनाडा शामिल हैं। टी20 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून को आयरलैंड के विरुद्ध खेलते हुए करेगी।
इसके बाद भारतीय टीम 9 जून को पाकिस्तान के विरुद्ध खेलने उतरेगी और इस मैच का इंतजार तमाम क्रिकेट फैंस को है। वहीं, मेन इन ब्लू अपने बाकी दो मुकाबले अमेरिका और कनाडा के साथ क्रमश: 12 और 15 जून को खेलेगी। गौर करने वाली बात ये भी है कि टीम इंडिया ग्रुप स्टेज के अपने सभी मैच अमेरिका में ही खेलेगी।
सुपर 8 में टीम इंडिया को कौन-कौन सी टीमों से भिड़ना होगा?
ग्रुप स्टेज में अपने-अपने ग्रुप में टॉप 2 पर रहने वाली टीमें सुपर 8 में जगह बनाएंगी। वहीं, बाकी 12 टीमें ट्रॉफी जीने की रेस बाहर हो जाएंगी। इन 8 टीमों को फिर दो ग्रुप में बांटा जायेगा। अब ज्यादातर फैंस के मन में सवाल होगा कि अगर टीम इंडिया सुपर 8 में प्रवेश करने में सफल होती है, तो उसे किन टीमों का सामना करना होगा? इसके बारे में पूरी जानकारी हम देने जा रहे हैं।
सुपर 8 में पहुंचने वाली सभी 8 टीमों को 3-3 मुकाबले खेलने को मिलेंगे। टीम इंडिया के संभावित प्रतिद्वंद्वी न्यूजीलैंड, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया होंगे। 20 जून को टीम इंडिया न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। इसके बाद 22 जून को उसका सामना श्रीलंका से होगा। वहीं, मेन इन ब्लू अपने आखिरी सुपर 8 मैच में 24 जून को मिचेल मार्श की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया से टक्कर लेगी।
सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए रोहित शर्मा एंड कंपनी को सुपर 8 में कम से कम 2 मैच जीतने होंगे। इसके बाद ही वे ट्रॉफी जीतने की रेस में बने रह पाएंगे। इस बार टीम इंडिया के 11 सालों से आईसीसी ट्रॉफी ना जीत पाने के सूखे को खत्म करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।