ILT20 2024 के शुरुआत से पहले डेजर्ट वाइपर्स ने लिया बड़ा फैसला, विस्फोटक बल्लेबाज को बनाया कप्तान

(Photo Courtesy: ILT20 Twitter)
(Photo Courtesy: ILT20 Twitter)

इंटरनेशनल लीग टी20 2024 (ILT20 2024) की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। इस बड़े लीग की शुरुआत 21 जनवरी से होने वाली है। इसके शुरुआत से पहले डेजर्ट वाइपर्स (Desert Vipers) टीम ने बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, टीम ने आगामी सीजन के लिए कॉलिन मनरो (Colin Munro) को टीम का कप्तान बनाया है। इस लीग के शुरुआती सीजन में गल्फ जाइंट्स को फाइनल में पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

इस सीजन के शुरुआत से पहले यह बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर मनरो ने खुशी व्यक्त की है। उन्होंने डेजर्ट वाइपर्स द्वारा जारी प्रेस रिलीज में कहा कि ‘मैं खिलाड़ियों से परफेक्ट होने की उम्मीद नहीं करता लेकिन एक चीज जो मैं चाहता हूं कि खिलाड़ी योजना बनाए और अच्छी तरह से तैयारी करें। आप सभी 22 खिलाड़ियों को खुश नहीं कर सकते हैं और उन सभी को खुश रखना बेहद कठिन है। पर अगर मैं अपना बेस्ट दूं और उनके साथ बातचीत में क्लियर और ईमानदार रहूं तो वह इसके साथ रह सकते हैं।’

वहीं डेजर्ट वाइपर्स के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट टॉम मूडी ने इस सीजन के शुरुआत से पहले कहा कि ‘हम संयुक्त अरब अमीरात में यहां के तटों के किनारे एक फैन बेस तैयार करना चाहते हैं। हम ऐसा फैन बेस तैयार करना चाहते हैं जो डेजर्ट वाइपर्स में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के साथ फैमिलियर हो। हम अपने टीम को भी मजबूत करना चाहते हैं। पिछले साल हम चैंपियन बनने से कुछ कदम पीछे रह गए थे। हम इस बार अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाना की कोशिश करेंगे।’

डेजर्ट वाइपर्स के साथ पाकिस्तान के भी कई स्टार खिलाड़ी जुड़ने वाले हैं। इसमें शाहीन अफरीदी, शादाब खान और आजम खान के नाम शामिल हैं। इन खिलाड़ियों के जुड़ने को लेकर भी टॉम मूडी काफी खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि इस तरह के वर्ल्ड क्लास खिलाड़ियों के जुड़ने से टीम को मजबूती मिलेगी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now