ILT20 के दूसरे सीजन के शेड्यूल की हुई घोषणा, MI की टीम DC के खिलाफ करेगी अपने अभियान की शुरुआत 

ILT20 ट्रॉफी के साथ सभी टीमों के कप्तान
ILT20 ट्रॉफी के साथ सभी टीमों के कप्तान

यूएई में खेले जाने वाली DP World ILT20 के दूसरे सीजन का पूरा शेड्यूल सामने आ चुका है और टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गत विजेता गल्फ जायंट्स (Gulf Giants) और शारजाह वॉरियर्स (Sharjah Warriors) के बीच 19 जनवरी को शारजाह में खेला जायेगा। लीग के दूसरे सीजन में भी 34 मैच ही खेले जायेंगे जो क्रमशः अबू धाबी, दुबई और शारजाह में होंगे। लीग का फाइनल मुकाबला 17 फरवरी को होगा।

टूर्नामेंट के 34 मैचों में से सबसे ज्यादा 15 मैच दुबई में खेले जाएंगे, जिसमें फाइनल मुकाबला भी शामिल है। वहीं, अबू धाबी और और शारजाह में क्रमशः 11 और 8 मुकाबले होंगे। प्रत्येक टीम को पांच घरेलू और पांच घर के बाहर मैच खेलने हैं।

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम दुबई कैपिटल्स का घरेलू वेन्यू होगा। डेजर्ट वाइपर्स और गल्फ जायंट्स अपने पांच घरेलू मैच दुबई और शारजाह में खेलेंगे। शारजाह वॉरियर्स का होम ग्राउंड शारजाह क्रिकेट स्टेडियम होगा। अबू धाबी नाइट राइडर्स और एमआई अमीरात के लिए घरेलू वेन्यू ज़ायेद क्रिकेट स्टेडियम होगा।

लीग चरण में कुल छह डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे। दिन के मैच स्थानीय समयानुसार दोपहर 2.30 बजे शुरू होंगे, जबकि शाम के मैच स्थानीय समयानुसार शाम 6.30 बजे शुरू होंगे।

लीग के सीईओ डेविड वाइट ने शेड्यूल की घोषण करते हुए कहा,

हम डीपी वर्ल्ड आईएलटी 20 सीजन 2 शेड्यूल की घोषणा करने के लिए उत्साहित हैं। शुरुआती सीजन की तरह ही हम अपने तीन शानदार क्रिकेट वेन्यू पर 34 एक्शन से भरपूर मैच देने के लिए तैयार हैं। टूर्नामेंट 19 जनवरी से शुरू होगा और 17 फरवरी को दुबई में फाइनल के साथ समाप्त होगा। यूएई में मौसम जनवरी और फरवरी के महीनों में क्रिकेट के लिए बिल्कुल आदर्श है। हम स्थानीय प्रशंसकों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय यात्रियों का भी स्वागत करते हैं क्योंकि उनके पास मैदान पर एक्शन के अलावा मनोरंजन के कई अवसरों के साथ आनंद लेने के लिए सबसे बड़ा क्रिकेट तमाशा है।

ILT20 दूसरे सीजन का शेड्यूल

Edited by Prashant Kumar
App download animated image Get the free App now