IND vs AFG: ‘कोई नहीं जानता वह टीम में क्यों नहीं हैं’ इस युवा बल्लेबाज का चयन न होने से चौंके आकाश चोपड़ा

India v Sri Lanka - Asia Cup Final
इशान किशन का नहीं हुआ सिलेक्शन

दक्षिण अफ्रीका को दौरा खत्म होने के बाद भारतीय टीम अब अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) के खिलाफ होने वाली आगामी तीन मैचों की टी20 सीरीज की तैयारियों में लग गई। इस सीरीज के लिए रविवार को भारतीय टीम का ऐलान किया गया। लंबे समय बाद भारतीय टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई है। हालांकि अफगानिस्तान के खिलाफ इस सीरीज के इशान किशन (Ishan Kishan) को नहीं चुना गया है। इशान किशन के सिलेक्शन न होने पर भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) चौंकते हुए नजर आए।

Ad

अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर टीम इंडिया के सिलेक्शन पर बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि ‘अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए जितेश शर्मा और संजू सैमसन दो विकेटकीपर को चुना गया है। हालांकि संजू सैमसन पिछले दो सीरीज में विकेटकीपिंग करते हुए नजर नहीं आए हैं। इशान किशन एक अच्छे विकेटकीपर हैं पर वह टीम में नहीं हैं। कोई नहीं जानता इशान किशन इस टीम में क्यों नहीं है। यह एक अलग कहानी है।’

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा ‘आपने अचानक ओपनिंग स्लॉट को भर दिया। विराट कोहली नंबर तीन पर खेलेंगे क्योंकि वह नंबर चार पर नहीं खेलते हैं। ऐसे विकेटकीपर को इस नंबर पर बल्लेबाजी करनी होगी। आपके पास सिर्फ दो विकेटकीपिंग विकल्प हैं जो इस नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। एक जितेश शर्मा और दूसरे संजू सैमसन।’

आकाश चोपड़ा की बातों के बाद अब देखना दिलचस्प होगा कि अफगानिस्तान के खिलाफ नंबर चार पर बल्लेबाजी करने का मौका किसे मिलता है। क्या संजू सैमसन को प्लेइंग 11 में मौका मिलेगा या रोहित शर्मा जितेश शर्मा पर भरोसा दिखाते हुए उन्हें टीम में जगह देंगे। आपको बता दें कि भारत और अफगानिस्तान के बीच यह टी20 सीरीज 11 जनवरी से शुरू होगी। टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए दोनों टीमों के लिए यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण होने वाली है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications