भारत और अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज जारी है। इस सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। दोनों मैचों में भारतीय टीम ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला मध्य प्रदेश के इंदौर में खेला गया था। इस मैच के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी तिलक वर्मा (Tilak Verma), रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा और वाशिंगटन सुंदर भगवान महाकाल (Mahakal Temple) के शरण में उज्जैन पहुंच गए।
भगवान महाकाल के शरण में पहुंचे तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, रवि बिश्नोई और वाशिंगटन सुंदर के पहुंचने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में यह सभी खिलाड़ी महाकालेश्वर मंदिर में भगवान महाकाल के सामने बैठे हुए नजर आ रहे हैं। सभी खिलाड़ी भीड़ के बीच लाइन में भस्म आरती में भी शरीक हुए। उनके महाकाल मंदिर में पहुंचने का वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर फैल रहा है। फैंस यह वीडियो देख काफी खुश नजर आए। वह इस पर तेजी से अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
यह पहली बार नहीं है जब भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी महाकाल मंदिर में दर्शन करने पहुंचे हैं। इन सबसे पहले विराट कोहली, अक्षर पटेल, रोहित शर्मा, केएल राहुल जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी महाकाल के शरण में अपनी अर्जी देने पहुंच चुके हैं। सभी के लिए महाकाल का दर्शन उनके करियर के लिए काफी लाभदायक भी साबित हुआ है।
मैच की बात करें तो भारत और अफगानिस्तान के बीच दूसरे मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम ने यशस्वी जायसवाल 68 और शिवम दुबे की 63 रनों की तूफानी पारी के बदौलत यह लक्ष्य 15.4 ओवर्स में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारतीय टीम अब तीसरा मुकाबला भी अपने नाम कर इस सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी।