भारत और अफगानिस्तान (India vs Afghanistan) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी गुरुवार से होने वाली है। दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला मोहाली में खेला जाएगा। इस मैच के पहले सभी के मन में यह सवाल उठ रहे थे कि अफगानिस्तान के खिलाफ पहले मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में कौन उतरेगा। अब इन सवालों का जवाब भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने दिया है।
पहले टी20 मैच के पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे राहुल द्रविड़ ने कई बड़े सवालों का जवाब दिया। इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल द्रविड़ ने बताया कि, ‘रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल पहले मैच में ओपनिंग करेंगे। यशस्वी के साथ सलामी बल्लेबाजी करने पर दाएं और बाएं हाथ का कॉम्बिनेशन मिलेगा।’
राहुल द्रविड़ के इस बयान से साफ है कि टी20 सीरीज में रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में इशान किशन भी टीम ने नहीं हैं। वह भी इस फॉर्मेट में भारत के लिए सलामी बल्लेबाजी कर चुके हैं। ऐसे में यशस्वी जायसवाल के पास यह मौका भुनाने का अच्छा मौका है। खासतौर पर इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को देखते हुए यशस्वी के लिए यह बड़ा मौका है। अगर वह धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं तो वह टी20 वर्ल्ड कप में भी ओपनिंग करते हुए दिख सकते हैं।
पिछले कुछ वक्त से यशस्वी जायसवाल ने अपनी बल्लेबाजी से कई क्रिकेट दिग्गजों को अपना फैन बनाया है। हालांकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनका बल्ला थोड़ा शांत रहा था लेकिन यशस्वी की प्रतिभा को सब जानते हैं अब वह अफगानिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी में नई शुरुआत करने उतरेंगे। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि यशस्वी का बल्ला अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में कितना धमाल मचाता है।