भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही है। बीते मंगलवार को इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक तरीके से भारत को मात दी। इस मैच में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) बेहद महंगे साबित हुए और उन्होंने 4 ओवर के अपने स्पेल में 68 रन खर्च किए। इतने महंगे स्पेल के बाद प्रसिद्ध की काफी आलोचना भी हो रही थी हालांकि भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने प्रसिद्ध का समर्थन किया है।
स्पोर्ट्स 18 से बात करते हुए आशीष नेहरा ने प्रसिद्ध कृष्णा को लेकर कहा कि ‘प्रसिद्ध कृष्णा में किसी भी तरह की टैलेंट की कोई कमी नहीं है। वह बिल्कुल भारत के भविष्य का सितारा हैं। आप यहां टी20 फॉर्मेट की बात कर रहे हैं कभी केवल तीन मैच हुए हैं और उन्होंने बहुत अधिक क्रिकेट नहीं खेला है। मुझे उम्मीद है कि वह यहां से और बेहतर होंगे।’
वहीं तीसरे मैच में भारतीय टीम के यॉर्कर के प्रयास न करने पर आशीष नेहरा ने कहा कि ‘यॉर्कर करना मुश्किल होता। पर आप एक या दो साधरण गेंद के बाद इसका उपयोग कर सकते हैं। आप यहां अर्शदीप और प्रसिद्ध जैसे खिलाड़ियों के बारे में बात कर रहे हैं ना कि मार्कस स्टोयनिस जैसे। प्रसिद्ध अच्छा यॉर्कर डाल सकता है। हां आउटफील्ड गिला था लेकिन अगर आप उन परिस्थियों में एक यॉर्कर सही डाल देते तो वह डॉट बॉल होती या आपको विकेट भी मिल सकता था। एक विकेट पूरा मैच बदल सकता था।’
आपको बता दें कि प्रसिद्ध कृष्णा ने तीसरे मैच के आखिरी ओवर में 23 रन दिए थे। उनके इस महंगे ओवर की वजह से भारतीय टीम को यह मुकाबला गंवाना पड़ा था। तीसरे मुकाबले में प्रसिद्ध एक भी विकेट भी नहीं ले पाए थे।