IND vs AUS : भारतीय खिलाड़ी ने तीसरे टी20 में छोड़ा टीम का साथ, BCCI ने साझा की बड़ी वजह

India Australia Cricket
मुकेश कुमार ने पहले दो मुकाबलों में की थी शानदार गेंदबाजी

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला आज गुवाहटी के बारसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले के पहले भारतीय टीम पहले दो मैच जीत चुकी है। ऐसे में भारतीय टीम आज के मुकाबले को जीतकर सीरीज पर अपना कब्जा जमाना चाहेगी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है। भारतीय टीम मुकाबले में एक बड़े बदलाव के साथ उतरी है। दरअसल, टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) आज के मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं। उनके जगह पर आवेश खान (Avesh Khan) को टीम में शामिल किया गया है।

Ad

मुकेश कुमार का टीम के प्लेइंग 11 से बाहर होने की वजह उनकी शादी है। भारत का यह तेज गेंदबाज आज ही अपनी दोस्त दिव्या के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। मुकेश कुमार की शादी की जानकारी भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस के समय दी। उन्होंने मुकेश को उनके नई पारी के लिए अपनी शुभकामनाएं भी दी है।

Ad

बिहार के गोपालगंज के रहने वाले मुकेश कुमार इस समय भारतीय टीम का प्रमुख हिस्सा हैं। वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही सीरीज के पहले दोनों मुकाबले में टीम के प्लेइंग 11 में शामिल थे। इन दोनों मैचों में मुकेश कुमार ने अपनी गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया था। मुकेश जिनसे शादी कर रहे हैं वह भी बिहार के छपरा की रहने वाली हैं। मुकेश और दिव्या लंबे समय से एक दूसरे के दोस्त हैं।

मुकेश कुमार के बाहर होने की जानकारी बीसीसीआई ने भी अपने ट्विटर अकाउंट से साझा की है। बीसीसीआई ने बताया कि, 'तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने बीसीसीआई से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच से छुट्टी मांगी थी। मुकेश शादी कर रहे हैं और बीसीसीआई उन्हें यह छुट्टी प्रदान करता है। वह चौथे टी20 इंटरनेशनल में टीम के साथ रायपुर में जुड़ जाएंगे। वहीं दीपक चाहर को भारतीय दल में जोड़ा गया है। चाहर इस पूरी सीरीज में अब टीम के साथ रहेंगे।’

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications