रवि शास्त्री की मदद से कुलदीप यादव ने किया कमाल का कमबैक, पूर्व कोच ने किया बड़ा खुलासा

India  v England - 3rd Test Match: Day Four
कमाल की फॉर्म में हैं कुलदीप यादव

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) इस समय इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-1 की बढ़त बना ली है। भारत के लिए इस सीरीज में युवा फिरकी गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने कमाल का प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड के खिलाफ कुलदीप तीन मुकाबले में 12 विकेट झटक चुके हैं। उनके इस कमाल के प्रदर्शन के बीच पूर्व भारतीय गेंदबाजी कोच भरत अरुण (Bharat Arun) ने बताया कि कैसे रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने कुलदीप यादव को मोटिवेट किया जिसके बाद इस गेंदबाज ने कमाल की वापसी की।

इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए भरत अरुण ने रवि शास्त्री द्वारा कुलदीप यादव को प्रेरित करने की कहानी सुनाते हुए कहा कि रवि शास्त्री ने कहा था कि ‘बॉस आपकी यह बड़ी चर्बी पिघलानी पड़ेगी। आपकी फिटनेस के अलावा मुझे और कोई कारण नजर नहीं आता है जो आपको वर्ल्ड क्लास टेस्ट गेंदबाज बनने से रोक सकता है।’

भरत अरुण ने आगे कहा कि 2021 में पैर की चोट के बाद जब उन्होंने रिहैब के दौरान फिटनेस पर काफी काम किया और खुद को बेहतर बनाने के लिए पर्याप्त समय दिया। भरत अरुण ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि उस चोट ने उन्हें फिट होने के अलावा कोई विकल्प नहीं दिया। उन्होंने क्रिकेट खेलने के अपने सपने को जारी रखने के लिए कड़ी मेहनत की। उन्होंने स्पष्ट रूप से अपनी गेंदबाजी पर बहुत काम किया है।’

आपको बता दें कि कुलदीप यादव ने रांची में खेले गए चौथे मुकाबले में दूसरी पारी में कमाल की गेंदबाजी करते हुए 4 इंग्लिश बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई थी। इस मुकाबले से पहले राजकोट में भी भी कुलदीप ने गेंद से कमाल किया था। उन्होंने राजकोट टेस्ट की दोनों पारियों में 2-2 विकेट अपने नाम किए थे। कुलदीप अब अपने इस फॉर्म अगले मुकाबले में भी जारी रखना चाहेंगे और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now