भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज रोमांचक मोड़ पर आ गया है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में इंग्लैंड ने बाजी मारी थी। हालांकि भारतीय टीम ने दूसरे मैच में शानदार वापसी कर इंग्लैंड को पटखनी दी। इस जीत के बाद सीरीज 1-1 बराबरी पर आ गया है। अब तक हुए दोनों मुकाबले में भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कमाल का प्रदर्शन किया है। खास तौर पर विशाखापट्टनम में हुए दूसरे मैच में जसप्रीत बुमराह ने 9 विकेट अपने नाम किए थे। उनके इस शानदार गेंदबाजी की तारीफ दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज डेल स्टेन ने की है।
दक्षिण अफ्रीका टी20 क्रिकेट लीग के फाइनल से पहले भारतीय मीडिया से बात करते हुए डेल स्टेन ने कहा कि, ‘मुझे नहीं लगता है कि कोई टेस्ट गेंदबाज इस समय बुमराह की तरह होगा जो विकेट लेने वाले यॉर्कर डालने में सक्षम है। अपने अलग गेंदबाजी एक्शन, दमदार यॉर्कर और तेज रफ्तार से उन्होंने पिच को गेंदबाजी समीकरण से बाहर कर दिया है। टेस्ट मैच में विकेट लेने के लिए शायद कुछ ही गेंदबाज हैं जो ऐसा कर सकते हैं। इसमें ट्रेंट बोल्ट हैं शायद मिचेल स्टार्क हैं और यकीनन जसप्रीत बुमराह तो हैं ही। वह इस खेल के महान खिलाड़ी बनने की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं।’
आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह इस समय कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अब तक हुए दो मुकाबले में इंग्लिश बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है। उनके सामने कोई भी इंग्लिश बल्लेबाज रन बनाने में सक्षम नहीं दिखा है। ऐसे में फैंस को पूरी उम्मीद है कि बुमराह का यह फॉर्म इस सीरीज के आने वाले तीन टेस्ट भी जारी रहेगा। आपको बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच इस सीरीज का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में होना है।