भारत ने हाल ही में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 4-1 से करारी शिकस्त दी। इस जीत के बाद भारतीय टीम और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जमकर तारीफ हो रही है। इसी लिस्ट में एक नाम इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी नासिर हुसैन (Nasser Hussain) का भी जुड़ गया है। नासिर को रोहित शर्मा की कप्तानी काफी पसंद आई है। उन्होंने हिटमैन की तारीफ करते हुए यह भी बताया कि कैसे वह विराट कोहली (Virat Kohli) से कप्तानी में अलग हैं।
स्काई स्पोर्ट्स पर रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर बात करते हुए नासिर हुसैन ने कहा कि ‘कभी-कभी लोग रोहित को एक आरामपंसद खिलाड़ी समझ लेते है जो खेल को बस बढ़ने देते हैं। उनकी बल्लेबाजी में शानदार कौशल और प्रतिभा है। मेरे अनुसार बतौर कप्तान यह उनके लिए शानदार सीरीज रही। उन्होंने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी कहा कि उन्हें कई बार खुद की कप्तानी के स्टाइल को अपनाना और उसे सीखना पड़ा।’
रोहित शर्मा और विराट कोहली की कप्तानी में अंतर बताते हुए नासिर हुसैन ने कहा कि ‘रोहित शर्मा और विराट कोहली की कप्तानी एक जैसी नहीं है। रोहित विराट कोहली के पीछे से आए हैं। विराट कोहली एक आक्रामक कप्तान थे जिन्होंने लॉर्ड्स के मैदान पर कहा था कि चलो इंग्लैंड की बल्लेबाजी की बैंड बजाते हैं। रोहित उस तरह के व्यक्ति नहीं हैं। वह अपनी आग को अपने अंदर समेटे रहते हैं।’
रोहित शर्मा ने बिल्कुल शांत रवैया अपनाते हुए इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में पटखनी दी। हालांकि इस सीरीज के शुरुआत की बात करें तो भारत को पहले मुकाबले में इंग्लैंड के हाथों हैदराबाद में हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के बाद सबको ऐसा लगा था कि रोहित टीम की वापसी अब नहीं करा पाएंगे। हालांकि भारतीय कप्तान ने शानदार कप्तानी की और इसके बाद लगातार चार मुकाबले जीतकर सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया।