भारत (Indian Cricket Team) की टी20 टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तीनों ही खिलाड़ी एक बॉलीवुड गाने पर बेहतरीन डांस करते हुए नजर आ रहें हैं। श्रेयस अय्यर के पीछे खड़े रोहित शर्मा और शार्दुल ठाकुर उनके द्वारा किये गए डांस स्टेप्स को फॉलो कर रहें हैं। मैदान के अन्दर तो इन तीनों खिलाड़ियों का बेहतरीन खेल देखने को मिलता है और डांस में भी तीनों ने एक साथ जबरदस्त परफॉर्मेंस दिया है।
टीम इंडिया के अलावा यह तीनों खिलाड़ी मुंबई के लिए भी खेलते हैं। इसलिए तीनों के बीच इस प्रकार का तालमेल है कि एक ही गाने पर तीनों खिलाड़ी ठुमके लगाते हुए नजर आयें हैं। श्रेयस अय्यर जहाँ अपने डांस के लिए सोशल मीडिया पर जाने जाते है, तो दूसरी तरफ रोहित शर्मा और शार्दुल ठाकुर ने अपनी इस बेहतरीन काबिलियत से सभी को चौंका दिया है। हालांकि रोहित शर्मा ने इससे पहले युजवेंद्र चहल के साथ एक बार एक गाने पर डांस स्टेप किये थे, जिसका वीडियो इन्टरनेट पर काफी वायरल हुआ था।
रोहित शर्मा और शार्दुल ठाकुर रेस्ट पर है तो श्रेयस अय्यर ने किया टेस्ट में डेब्यू
हाल ही में समाप्त हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद शार्दुल ठाकुर को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हो रही टी20 और टेस्ट सीरीज के लिए आराम दिया गया, तो रोहित शर्मा ने केवल टी20 सीरीज में हिस्सा लिया है, जहाँ उन्होंने पूर्णरूप से टीम इंडिया का नेतृत्व किया और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ क्लीन स्वीप भी किया है। टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा को आराम दिया गया है। दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर ने कानपुर में चल रहे पहले टेस्ट मैच में अपना डेब्यू किया और शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक भी जमाया है। भारत की तरफ से डेब्यू टेस्ट में शतक बनाने वाले 16वें खिलाड़ी बने। अय्यर ने 171 गेंदों का सामना किया और 105 रन बनाकर आउट हुए।