'अरे वर्ल्ड कप जीतने के बाद फोड़ो यार.....'- प्रेस कॉन्फ्रेन्स के दौरान दिखा रोहित शर्मा का मजेदार अंदाज

Neeraj
Photo Courtesy: Birat15569821 Twitte Snapshots
Photo Courtesy : Twitter Snapshots

भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की प्रेस कॉन्फ्रेन्स हो और उसमें कोई मजेदार वाकया ना देखने को मिले ऐसा होना काफी मुश्किल है। रविवार को जब टीम इंडिया ने श्रीलंका (IND vs SL) को एशिया कप (Asia Cup 2023) के फाइनल में 10 विकेटों से मात देकर ट्रॉफी जीती, तो इसके बाद हिटमैन प्रेस कॉन्फ्रेन्स अटेंड करने पहुंचे। जहाँ उन्होंने रिपोर्टरों से बातचीत के दौरान एक मजेदार बात बोली जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेन्स में जब रोहित सवाल का जवाब दे रहे होते उसी दौरान स्टेडियम से पटाखों के फूटने की तेज आवाज सुनाई देती है, रोहित आवाज के चलते बोलते हुए बीच में ही रुक जाते हैं और उसके कम होने का इंतजार करने लगते हैं। जैसे ही आवाज सुनाई देना बंद हो जाती है रोहित कहते हैं 'अरे यार वर्ल्ड कप जीतने के बाद फोड़ो यार......ये सब।' रोहित के इतना बोलते ही वहां मौजूद सभी रिपोर्टरों की हंसी छूट जाती है।

आप भी देखें यह वीडियो:

गौरतलब है कि आगामी वर्ल्ड कप से पहले यह जीत टीम इंडिया के लिए बेहद जरुरी थी। इससे पूरी टीम का हौसला बढ़ेगा जो कि आगे उन्हें मेगा टूर्नामेंट में बढ़िया प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करेगा। वहीं इस इवेंट के दौरान शुभमन गिल, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों ने अपने उम्दा प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता है। वर्ल्ड कप में भी फैंस को इनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी।

बता दें कि वर्ल्ड कप का आयोजन इस बार भारत की सरजमीं पर होगा। इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के 15 सदस्यीय दल की घोषणा बीसीसीआई ने पहले ही कर दी है। टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत रोहित शर्मा एंड कंपनी 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेलते हुए करेगी, जो चेन्नई चेपॉक स्टेडियम में खेला जायेगा।

वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल।

Quick Links

App download animated image Get the free App now