विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने आज से शुरू हो रही तीन मैचों की टी20 सीरीज (IND vs WI) को अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के लिए अहम बताया है। उनके मुताबिक यह सीरीज भुवी के लिए खुद की लय को हासिल करने का सुनहरा मौका है।
दाएं हाथ का स्विंग गेंदबाज पिछले कुछ समय से अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं दिखा है और उनपर बाहर किये जाने का खतरा भी मंडरा रहा है। ऐसे में यह सीरीज उनके करियर के लिए निर्णायक भी कही जा सकती है।
भुवनेश्वर कुमार के लिए दिनेश कार्तिक की अहम प्रतिक्रिया
क्रिकबज पर भुवी को लेकर कार्तिक ने कहा,
जाहिर है कि भुवनेश्वर कुमार पहले की तरह अच्छा नहीं कर रहे हैं। ऐसे में यह उनके लिए अपनी काबिलियत दिखाने का शानदार मौका होने जा रहा है।
यह अच्छी बात है कि कोलकाता में गेंद मूव करती है। इसलिए, मुझे लगता है कि रोशनी में वह गेंद को दोनों तरफ स्विंग कराने और कुछ शुरुआती विकेट लेकर ख़ुशी महसूस करेंगे।
एक समय भुवनेश्वर कुमार सीमित ओवरों के प्रारूप में भारत के सबसे अहम गेंदबाज हुआ करते थे लेकिन उनके प्रदर्शन में आई गिरावट की वजह से उनकी जगह अब पक्की नहीं रही है। हालांकि, शॉन पोलक का मानना है कि भुवनेश्वर कुमार को केवल आधुनिक खेल के अनुकूल होने के लिए खुद को नए सिरे से तैयार करने की जरूरत है। पूर्व प्रोटियाज ऑलराउंडर ने कहा,
मैं हमेशा भुवी की गेंद को दोनों तरह से हिलाने की क्षमता से प्रभावित रहा हूं। साथ ही अच्छी विविधताओं को गेंदबाजी करने और इसे शॉर्ट स्टफ के साथ मिलाने और डेथ में जबरदस्त गेंदबाजी करने की उनकी क्षमता से प्रभावित हुआ हूं। मुझे लगता है कि उसे बस उसी तरह वापस आने की जरूरत है। हो सकता है कि बस थोड़ा सा खुद को फिर से खोजें और समय के साथ चलते रहें।