IND W vs AUS W: भारत की प्रमुख खिलाड़ी मैच के दौरान हुई मैदान से बाहर, फील्डिंग के दौरान हुई बड़ी घटना

(Photo Courtesy: BCCI Instagram)
(Photo Courtesy: BCCI Instagram)

भारत महिला क्रिकेट टीम (Indian Womens Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर्स में 258 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी स्नेह राणा (Sneh Rana) और पूजा वस्त्राकर (Pooja Vastrakar) फील्डिंग के दौरान एक दूसरे से टकरा गई जिसमें स्नेह राणा को चोट लग गई और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। बीसीसीआई ने भी स्नेह राणा की चोट पर बड़ी अपडेट दी है।

बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से जानकारी साझा करते हुए बताया कि ‘ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में फील्डिंग के दौरान टक्कर के बाद स्नेह राणा ने सिर दर्द की शिकायत की। उन्हें स्कैन के लिए बाहर लाया गया है। वह इस मैच में अब हिस्सा नहीं ले पाएंगी। स्नेह राणा की जगह हरलीन देओल कनकशन सब्टीट्यूट के रूप में अब मैच में हिस्सा लेंगी।’

बीसीसीआई द्वारा साझा की गई जानकारी के बाद फैंस काफी परेशान है। फैंस अब यही उम्मीद कर रहे हैं कि स्नेह राणा जल्द से जल्द पूरी तरह से फिट हो जाए। वह भारतीय टीम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। मैच के बीच स्नेह राणा का बाहर होना टीम के लिए बड़ा झटका है।

आपको बता दें कि तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम अभी 1-0 से पीछे चल रही है। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराया था। अब भारतीय टीम अगर दूसरा मुकाबला अपने नाम करती है तो वह सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ जाएगी। आपको बता दें कि वनडे सीरीज से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक टेस्ट मैच भी खेला गया था, जिसमें भारतीय टीम ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराया था।

Quick Links

Edited by Prashant
App download animated image Get the free App now