भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इस समय इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में अपनी टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेल रहे हैं। आईपीएल 2024 के बीच रोहित शर्मा कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में बतौर गेस्ट पहुंचे। इस शो पर उन्होंने वर्ल्ड कप फाइनल हार के बाद लोगों से मिले प्यार का जिक्र किया। हिटमैन ने बताया कि उन्हें लगा था कि लोग टीम से नाराज होंगे।
द ग्रेट इंडियन कपिल शो पहुंचे रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2023 हार पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, ‘मैं भी यही सोच रहा था कि हमारे देश में वर्ल्ड कप हुआ और हम उसे जीत नहीं पाए। मुझे ऐसा महसूस हुआ कि लोगों के अंदर काफी नाराजगी रहेगी लेकिन उसके बाद मैं जहां कहीं भी गया मुझे बस यही सुनने मिला कि इतनी अच्छी तरह से हमने क्रिकेट खेला और वह क्रिकेट देखने में हमे काफी मजा आया। रिजल्ट यहां वहां हो गया पर लोगों ने काफी प्यार दिया।’
आपको बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर 2023 को खेला गया था। खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन ही बना सकी थी। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने यह लक्ष्य 43 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। कंगारू टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 120 गेंदों पर 15 चौके और 4 छक्कों की मदद से 137 रन बनाए थे।
इस टूर्नामेंट में फाइनल से पहले भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया था। भारत सेमीफाइनल मुकाबले तक एक भी मैच नहीं हारी थी। अब भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप हार के गम को खत्म करने के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम करना चाहेगी। टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका में होना है।