श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज चामिंडा वास ने भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जसप्रीत बुमराह का वर्ल्ड कप तक फिट होना टीम इंडिया के लिहाज से काफी जरूरी है। चामिंडा वास के मुताबिक अगर बुमराह फिट हो गए तो फिर भारतीय टीम को उसका काफी फायदा मिलेगा।
जसप्रीत बुमराह पीठ की चोट के कारण सितंबर 2022 से क्रिकेट एक्शन से दूर हैं। इसी वजह से उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में हिस्सा नहीं लिया था। बुमराह ने न्यूजीलैंड में पीठ के निचले हिस्से की सर्जरी कराई थी। उनकी सर्जरी सफल हुई और वो दर्द से रिकवर कर रहे हैं। बुमराह ने आईपीएल 2023 में भी हिस्सा नहीं लिया था। हालांकि कुछ दिनों पहले उनकी तस्वीरें आई थीं जिसमें वो गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे थे और इससे पता चलता है कि वो फुल फिटनेस हासिल करने की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।
इंडियन टीम हर-हाल में बुमराह को वर्ल्ड कप में खिलाना चाहती है - चामिंडा वास
चामिंडा वास से बुमराह की इंजरी को लेकर सवाल पूछा गया। उन्होंने एएनआई से बातचीत के दौरान कहा "बुमराह के लिए इंजरी से वापस आकर परफॉर्म करना आसान नहीं होगा लेकिन हमें पता है कि वो दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं। उन्होंने काफी निरंतरता के साथ परफॉर्मेंस दिया है। भारतीय टीम हर-हाल में उनको टीम में चाहती है। हालांकि डिपेंड करता है कि उनका रिहैबिलिटेशन कैसा चल रहा है और उनकी इंजरी कैसी है। मुझे पूरा यकीन है कि ट्रेनर और फिजियो उनके ऊपर काफी काम कर रहे होंगे। अगर वो फिट हो जाते हैं तो फिर वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को इसका काफी फायदा मिलेगा।"
आपको बता दें कि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि टीम मैनेजमेंट बुमराह को लेकर लगातार एनसीए से संपर्क में है और अगर वो फिट हो जाते हैं तो वर्ल्ड कप से पहले उन्हें ज्यादा से ज्यादा मैचों में खिलाने की कोशिश की जाएगी।