इंग्लैंड में नई टीम से खेलेगा भारतीय गेंदबाज, प्रमुख टूर्नामेंट में लेगा हिस्सा

Photo Courtesy : BCCI
Photo Courtesy : BCCI

भारतीय खिलाड़ियों की संख्या काउंटी चैंपियनशिप (County Championship) में हिस्सा लेने की लगातार बढ़ती जा रही है। पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) ने हाल ही में नॉर्थेम्‍प्‍टनशायर के साथ फिर से करार किया है तो गुजरात टाइटन्स के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) भी काउंटी चैंपियनशिप के 3 मैचों में सरे टीम के लिए खेलते हुए नजर आयेंगे। ऐसे में इन खिलाड़ियों के बाद टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे जयंत यादव (Jayant Yadav) ने भी काउंटी चैंपियनशिप के 4 मैचों के लिए मिडिलसेक्स टीम (Middlesex) को ज्वाइन कर लिया है। 33 वर्षीय जयंत यादव ने टीम इंडिया के लिए 6 टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया है।

जयंत यादव ने पिछले साल भारत के लिए मार्च महीने में मोहाली टेस्ट मैच में हिस्सा लिया था, जहाँ उन्होंने एक भी विकेट नहीं लिया था जबकि बल्लेबाजी में केवल 2 रन बनाये थे। जयंत यादव ने टेस्ट क्रिकेट में शानदार शतकीय पारी भी खेली जोकि इंग्लैंड के खिलाफ साल 2016 में उन्होंने खेली थी। इंग्लैंड में आयोजित होने वाली काउंटी चैंपियनशिप में जयंत यादव पिछले साल भी वार्विकशायर के लिए दो मुकाबलों में हिस्सा लिया था लेकिन इस साल वह एक नई टीम के साथ जुड़ेंगे।

मिडिलसेक्स काउंटी टीम के साथ जुड़ने के बाद जयंत यादव ने कहा कि, 'मैं आगामी चैम्पियनशिप मैचों के लिए प्रतिष्ठित मिडलसेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब में शामिल होने और इस क्लब के समृद्ध क्रिकेट इतिहास का हिस्सा बनने के लिए सम्मानित और उत्साहित हूं। मैंने पिछले साल काउंटी क्रिकेट खेलने को काफी एन्जॉय किया था।' जयंत यादव अपना पहला मुकाबला एसेक्स के खिलाफ खेलेंगे। उसके बाद लंकाशायर, वार्विकशायर और नॉटिंघमशायर के खिलाफ खेलने उतरेंगे।

अपने प्रथम श्रेणी करियर में उन्होंने अब तक 205 विकेट लिए हैं, जिसमें 2019-20 में रणजी ट्रॉफी में हरियाणा के लिए 58 रन देकर 7 विकेट का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन शामिल है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now