भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमों के बीच हाल ही में एशिया कप 2023 के दौरान दो बार एक दूसरे से भिड़ंत हुई थी। पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ा तो दूसरे में टीम इंडिया ने एकतरफा जीत हासिल की। हालांकि दोनों देशों की टीमें केवल बड़े टूर्नामेंट में ही मुकाबला करती नजर आती है और कई सालों से इनके बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है। अब इसपर भारत के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बड़ा बयान दिया है। मीडिया से बात करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि जब तक पाकिस्तान की ओर से आतंकवाद बंद नहीं होगा तब तक कोई द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेली जाएगी।
भारत-पाक में नहीं होगी द्विपक्षीय सीरीज
भारत के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते हुए भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज की संभावनाओं पर बड़ी बात कही है। अनुराग ठाकुर ने कहा कि, ‘बीसीसीआई ने बहुत पहले ही यह निर्णय ले लिया था कि पाकिस्तान के साथ तब तक द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेलेंगे जब तक वह आतंकवाद को बंद नहीं करते, सीमा पार से हमले को बंद नहीं करते और घुसपैठ की घटनाओं को अंजाम देना बंद नहीं करते। देश की जनता भी यही चाहती है।' अनुराग ठाकुर के इस बयान से यह स्पष्ट हो गया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच अभी द्विपक्षीय सीरीज होना संभव नहीं है।
एशिया कप के दौरान हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला पाकिस्तान की दो दिवसीय यात्रा पर गए थे। उनके इस यात्रा के बाद यही उम्मीद लगाई जा रही थी कि अब दोनों मुल्कों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध जल्द ही स्थापित होंगे। पर कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के गोलीबारी में भारतीय सुरक्षाकर्मियों के शहीद होने के बाद अभी क्रिकेट के संबंध स्थापित होना मुश्किल लग रहा है।
आपको बता दें कि साल 2012-13 के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच एक भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं हुई है। दोनों टीमें बस विश्व कप, एशिया कप और चैंपियंस ट्रॉफी में एक दूसरे का सामना करते हैं।