टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे विकेटकीपर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने एमएस धोनी (MS Dhoni) से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था लेकिन बाद में धोनी के जबरदस्त प्रदर्शन के चलते उनका करियर धुंधला पड़ गया, जिसको लेकर दिनेश कार्तिक ने खुद कई खुलासे किये है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के पॉडकास्ट में दिनेश कार्तिक ने माना है कि उस दौर में धोनी-मेनिया बहुत बड़ा था, इसलिए टीम इंडिया को उन्हें चुनना ही था।
एमएस धोनी भारत के दिग्गज कप्तान रहे है लेकिन उनके टीम इंडिया के शुरूआती करियर को लेकर दिनेश कार्तिक ने कहा कि, 'मैंने उनसे पहले डेब्यू किया था। हम भारत ए दौरे पर एक साथ गए और वहां से मुझे भारतीय टीम में चुना गया था। मैंने इतना अच्छा प्रदर्शन किया कि उन्होंने मुझे भारतीय टीम के लिए चुन लिया। लेकिन वहां से तस्वीरें बदली और एक वनडे टूर्नामेंट में एमएस धोनी का तूफानी प्रदर्शन देखने को मिला, जहां उन्होंने चौकों और छक्कों के साथ विस्फोट किया। दुनिया अभी भी कुछ इस तरह की क्रिकेट के लिए तैयार नहीं थी। लोग खड़े हो गए और कहा कि उनके जैसा कोई नहीं है।'
दिनेश कार्तिक ने धोनी के शुरूआती करियर को लेकर आगे कहा, 'उन्होंने मानना कि वह एक विशेष खिलाड़ी है। जाहिर तौर पर मैं भारतीय टीम में आया था, लेकिन तब तक धोनी का कद इतना बढ़ चुका था कि आपको उन्हें चुनना ही पड़ा था। इसके बाद उन्होंने सभी प्रारूपों में मेरी जगह ली और उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। और अंत में, यह केवल अवसर लेने के की बात होती है।'
आपको बता दें कि दिनेश कार्तिक ने सितम्बर, 2004 में अपना डेब्यू मैच खेला था। जबकि धोनी ने तीन महीने बाद दिसंबर महीने में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। और उसके बाद वह टीम इंडिया के अभिन्न अंग बन गए और दिनेश कार्तिक का करियर भी उतार-चढ़ाव वाला रहा।