श्रीलंका के खिलाफ सफेद गेंद सीरीज के लिए दांबुला पहुंची भारतीय महिला क्रिकेट टीम

भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी
भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Women Cricket team) रविवार को श्रीलंका (Sri Lanka Women Cricket team) के खिलाफ आगामी सफेद गेंद सीरीज के लिए दांबुला पहुंच चुकी है। मिताली राज (Mithali Raj) युग के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम का यह पहला दौरा है। मिताली ने हाल ही में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्‍यास की घोषणा की।

श्रीलंका क्रिकेट ने ट्वीट किया, 'हरमनप्रीत कौर के नेतृत्‍व वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम श्रीलंका पहुंच चुकी है। भारत और श्रीलंका की टीमें 23, 25 और 27 जून को दांबुला में तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलेंगी। इसके बाद 1,4 और 7 जुलाई को दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।'

2018 से भारतीय महिला टी20 टीम की कप्‍तान हरमनप्रीत कौर अब 50 ओवर प्रारूप में भी कप्‍तानी करेंगी। हरमनप्रीत कौर ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा, 'मेरे ख्‍याल से मेरे लिए चीजें आसान हो गईं हैं क्‍योंकि जब दो कप्‍तान थे, तो कुछ चीजें आसान नहीं थी क्‍योंकि हम दोनों के आइडिया अलग थे।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'मगर अब खिलाड़ी स्‍पष्‍ट सोच पाएंगे कि कप्‍तान के रूप में मेरी क्‍या मांग है और हर किसी का आगे इस पर ध्‍यान है। मेरे लिए यह आसान हो गया कि खिलाड़‍ियों को बता सकूं कि उनसे क्‍या उम्‍मीदें हैं। तो मेरे और मेरी टीम के साथियों के लिए चीजें ज्‍यादा आसान हो गई हैं।'

यह भारत का महिला विश्‍व कप के बाद पहला अंतरराष्‍ट्रीय दौरा है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ग्रुप चरण में सफर समाप्‍त हो गया था।

भारतीय वनडे टीम - हरमनप्रीत कौर (कप्‍तान), स्‍मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, एस मेघना, दीप्ति शर्मा, पूनम यादव, राजेश्‍वरी गायकवाड़, सिमरन बहादुर, रिचा घोष, पूजा वस्‍त्राकर, मेघना सिंह, रेनुका सिंह, तानिया भाटिया और हरलीन देओल।

भारतीय टी20 टीम - हरमनप्रीत कौर (कप्‍तान), स्‍मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, एस मेघना, दीप्ति शर्मा, पूनम यादव, राजेश्‍वरी गायकवाड़, सिमरन बहादुर, रिचा घोष, पूजा वस्‍त्राकर, मेघना सिंह, रेनुका सिंह, जेमिमा रॉड्रिग्‍ज, राधा यादव।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
App download animated image Get the free App now