'इंडियन बेसबॉल ड्रीम्स' डॉक्यूमेंट्री में नजर आएगा भारतीय मूल का खिलाड़ी, टीम इंडिया के दिग्गज के साथ खेला मुकाबला

दोस्ताना क्रिकेट मैच के लिए अर्जुन निम्माला का अजिंक्य रहाणे से मिलना हुआ
दोस्ताना क्रिकेट मैच के लिए अर्जुन निम्माला का अजिंक्य रहाणे से मिलना हुआ

मेजर लीग बेसबॉल और डिज्नी स्टार ने आईएमजी और एम्पेड पिक्चर्स के साथ मिलकर 'इंडियन बेसबॉल ड्रीम्स' नाम का डॉक्यूमेंट्री-सीरीज प्रोड्यूस किया है। इसमें पहली पीढ़ी के भारतीय अमेरिकी मूल के खिलाड़ी अर्जुन निम्माला की प्रेरणादायी कहानी के बारे में बताया गया है।

Ad

जुलाई में टोरंटो ब्लू जेज द्वारा एमएलबी एमेच्योर ड्राफ्ट के पहले राउंड में निम्माला को शामिल किया गया था। इसी के साथ चार प्रमुख अमेरिकी पेशेवर खेलों में से किसी एक में इतने हाई पोजीशन पर चुने जाने वाले पहली पीढ़ी के भारतीय-अमेरिकी के रूप में निम्माला ने इतिहास रच दिया था।

यह डॉक्यूमेंट्री सीरीज दर्शकों को निम्माला के साथ एक ऐसी यात्रा पर ले जाती है, जहां वह अपने माता-पिता के गृहनगर विजयवाड़ा (आंध्र प्रदेश) से लगाने निकलकर उन्होंने भारतीय खेल संस्कृति को उजागर किया। इस दौरान दोस्ताना क्रिकेट मैच के लिए निम्माला का भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके अजिंक्य रहाणे से मिलना हुआ। निम्माला क्रिकेट का अभ्यास करते हुए बड़े हुए हैं। पूरी डॉक्यूमेंट्री के दौरान अर्जुन निम्माला भारत की उभरती बेसबॉल प्रतिभाओं से मिलते हैं और इसमें इन युवा खिलाड़ियों की कहानियां भी दिखाई गई हैं।

Ad

चार भाग वाली डॉक्यूमेंट्री सीरीज 18 अक्टूबर, 2023 को स्टार स्पोर्ट्स पर जारी की जाएगी। इंडियन बेसबॉल ड्रीम्स' नवंबर में डिज्नी+हॉटस्टार पर देशभर में लॉन्च होगा। यह डॉक्यूमेंट्री सीरीज एमएलबी और डिज्नी स्टार के बीच विस्तारित साझेदारी के रिन्यूअल का हिस्सा है। ये प्रसारण विशेष रूप से भारतीयों के लिए तैयार किए गए हैं। पहली बार भारतीय बाजार में इसका प्रसारण किया गया और एमएलबी की सर्वश्रेष्ठ टीमों को दिखाया गया क्योंकि वे विश्व सीरीज खिताब के लिए प्रयास कर रहे हैं।

2019 में भारत में एक कार्यालय स्थापित करने के बाद से मेजर लीग बेसबॉल इस देश में बेसबॉल के खेल में रुचि बढ़ा रहा है। इसमें इसका प्रमुख एमएलबी कप प्रोग्राम चलाना भी शामिल है। यह एक यूथ टूर्नामेंट है, जिसमें 2023 में देश भर से 154 टीमों को शामिल किया गया है।

एमएलबी इंडिया के बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर रियो ताकाहाशी ने इस सन्दर्भ में कहा कि, 'एमएलबी इंडिया के जरिये हम भारत में अपने दर्शकों से जुड़ने के तरीके ढूंढते रहते हैं। भारत में हम वास्तव में बेसबॉल को लेकर लोगों के बीच रुचि बढ़ाने के अवसर की तलाश में रहते हैं। स्टार स्पोर्ट्स बेसबॉल की पहुंच को बढ़ाने में हमारा एक मजबूत भागीदार रहा है, जबकि हम अपने युवा प्रोग्राम्स के माध्यम से आम लोगों को भी बेसबॉल खेलने के अवसर प्रदान करना जारी रखेंगे।'

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications