BCCI की फटकार का हुआ असर, रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल हिस्सा लेगा भारतीय बल्लेबाज

India  v England - 2nd Test Match: Day Four
इंग्लैंड के खिलाफ बीच टेस्ट सीरीज में बाहर हो गए थे श्रेयस अय्यर

भारत में इस समय प्रतिष्ठित रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) खेला जा रहा है। यह टूर्नामेंट अब अपने अंतिम दौर में है। इसी टूर्नामेंट में होने वाले सेमीफाइनल मुकाबलों से पहले मुंबई के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आ रही है। दरअसल, भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज और मौजूदा समय में टेस्ट टीम से बाहर चल रहे श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) सेमीफाइनल मुकाबले में तमिलनाडु के खिलाफ खेलते नजर आएंगे।

टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट के अनुसार सूत्र मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के एक सूत्र ने बताया कि ‘श्रेयस अय्यर अब फिट हैं और मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मैच खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।’ श्रेयस अय्यर पीठ दर्द के कारण भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। अपने इस इंजरी की वजह से ही वह मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल का मुकाबला नहीं खेल पाए थे।

रणजी ट्रॉफी में मुंबई और तमिलनाडु के बीच सेमीफाइनल मुकाबला 2 मार्च से खेला जाएगा। श्रेयस अय्यर की वापसी से मुंबई की टीम को बड़ा फायदा हो सकता है। अगर इस दिग्गज बल्लेबाज को बल्ला सेमीफाइनल मुकाबले में चला तो मुंबई की टीम का फाइनल में पहुंचने की राह आसान हो जाएगी।

आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से भारत के कई खिलाड़ी फिट होने के बावजूद रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए नजर नहीं आए थे। इस बात को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने नाराजगी जताई थी और ऐसे खिलाड़ियों को पत्र लिखकर उन्हें चेतावनी भी दी थी।

गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच में बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए थे। श्रेयस अय्यर ने हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में 35 और दूसरी पारी में सिर्फ 13 रन बना सके थे। इसके बाद उनका खराब फॉर्म विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में भी जारी रहा। उन्होंने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 27 और दूसरी पारी में 29 रन बनाए थे। अय्यर अब रणजी ट्रॉफी में अपने फॉर्म को वापस पाना चाहेंगे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now