बिग बॉस ओटीटी के दूसरे सीजन का आगाज आज से होने जा रहा है। इस साल सलमान खान इस नए सीजन को होस्ट कर रहे हैं। बिग बॉस ओटीटी के इस नए सीजन में कई फेमस चेहरे नजर आएंगे। उससे पहले शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, कहा जा रहा है कि पू्र्व भारतीय क्रिकेटर अजय जेडजा (Ajay Jadeja) भी इस शो में बतौर प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।
इस खबर के सामने के बाद से उनके फैंस काफी उत्साहित हैं। बता दें कि अजय जडेजा क्रिकेट के अलावा भी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार इस शो में जडेजा को शामिल करने के इरादे से मेकर्स इसे नया मोड़ देना चाहते हैं। मैदान के अंदर और बाहर दोनों ही जगह बेहतरीन ढंग से अपने रोल को निभाने वाले जडेजा इस शो में एंटरटेनमेंट तड़का लगाते हुए नजर आएंगे।
जडेजा ने क्रिकेट के मैदान पर हमेशा अपनी शानदार बल्लेबाजी के जरिये फैंस का खूब मनोरंजन किया है लेकिन अब यह देखने वाली बात होगी कि क्या जडेजा शो में फैंस को एंटरटेन करने में सफल हो पाते हैं या नहीं। हालाँकि, पूर्व भारतीय बल्लेबाज जडेजा शो का हिस्सा बनने को लेकर काफी उत्साहित हैं। अपने एक्साइटमेंट को शेयर करते हुए जडेजा ने खुद कहा कि,
मैं भारत के सबसे बड़े रियालिटी शो का हिस्सा बनने के लिए काफी उत्साहित हूं। इसी के साथ नई पीढ़ी के साथ बातचीत करना भी काफी स्पेशल होगा। ये मेरे लिए नया अनुभव है। क्योंकि यहां क्रिकेट से अलग खेल है।
अजय जडेजा का अंतरराष्ट्रीय करियर
52 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज अजय जडेजा की गिनती भारत के प्रमुख खिलाड़ियों में होती है। अपने करियर में उन्होंने 15 टेस्ट मैच खेले जिसमें उन्होंने 26.18 की औसत से 576 रन बनाये। इस दौरान उनके बल्ले से चार अर्धशतकीय पारियां निकली। वहीं, जडेजा ने 196 वनडे मैचों में 37.47 की औसत से 5359 रन बनाये जिसमें छह शतक और 36 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं।