सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों और फैन्स के बीच अपनापन और प्यार देखने को मिलता रहता है लेकिन कई बार कुछ फैन्स खिलाड़ियों को लेकर अभद्र व बिना बात के टिपण्णी करते हुए नजर आते है। इस दौरान कई खिलाड़ी उनकी इन बातों को नजरअंदाज कर देते है, तो कई बार उन्हें शानदार जवाब देते हुए उनकी बोलती बंद कर देते है। हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के बल्लेबाज हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने एक ट्विटर यूजर को जबरदस्त जवाब दिया, जिसके बाद वो ट्विटर छोड़ कर भाग गया। दरअसल, इस ट्विटर यूजर ने हनुमा विहारी को लेकर कमेन्ट किया, जो उन्हें पसंद नहीं आया और उन्होंने अपने स्टाइल में इस यूजर की छुट्टी कर दी।
हनुमा विहारी ट्विटर पर लगातार एक्टिव रहते है और हर दिन वह कोरोना से लड़ रहे लोगों की मदद किसी न किसी की तरह से ट्वीट करके करते रहते है। इस दौरान एक ट्विटर यूजर ने कमेन्ट करते हुए कहा कि ठीक है दो मसाला डोसा ले आओ भाई और हाँ कोकोनट की चटनी भी ले आना। इस ख़राब कमेन्ट पर हनुमा विहारी ने रिप्लाई देते हुए कहा कि मैं आपकी मदद जरुर करता यदि आप भी बाकी लोगों की तरह जूझ रहे होते। ओह वेट.... लेकिन आप तो किसी और बीमारी से जूझ रहे है। इसमें में आपकी मदद नहीं कर सकता, मुझे माफ़ करना। दरअसल यह यूजर हनुमा विहारी से बदतमीजी कर कमेन्ट कर रहा था, जिसका जवाब विहारी ने बखूबी दिया। इस जवाब के बाद यूजर ने अपना अकाउंट ट्विटर से हटा लिया है।
यह पहली बार नहीं जब हनुमा विहारी ने किसी को ट्विटर पर इस तरह से जवाब दिया है। इससे पहले उन्होंने मशहूर सिंगर और नेता बाबुल सुप्रियो के एक ट्वीट पर अपने नाम की स्पेलिंग ठीक करते हुए जवाब दिया था, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर उनकी वाहवाही हुई थी। बाबुल सुप्रियो ने हनुमा विहारी के द्वारा खेली गई धीमी लेकिन मैच बचाने की पारी को लेकर टिपण्णी की थी और इस दौरान उन्होंने विहारी की जगह बिहारी लिख दिया। बाबुल सुप्रियो का यह ट्वीट लोगों को भी पसंद नहीं आया था लेकिन हनुमा विहारी ने बड़े ही सरल अंदाज़ में बाबुल सुप्रियो के द्वारा की गई टिपण्णी की छुट्टी कर दी थी।