भारतीय टीम की विस्फोटक बल्लेबाज को फ्लाइट में नहीं मिली एंट्री, सोशल मीडिया के जरिये की शिकायत 

Neeraj
शेफाली वर्मा दिल्ली से बनारस की फ्लाइट लेने एयरपोर्ट पहुंची थीं
शेफाली वर्मा दिल्ली से बनारस की फ्लाइट लेने एयरपोर्ट पहुंची थीं

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) के अधिकतर खिलाड़ी इस समय ब्रेक पर हैं। हालाँकि, जल्द ही सभी खिलाड़ी सितम्बर-अक्टूबर महीने में खेले जाने वाले एशियाई खेलों की तैयारी में जुट जायेंगे जिसका आयोजन चीन के हांगझोऊ में होगा। वहीं, स्मृति मंधाना, कप्तान हरमनप्रीत कौर, जेमिमा रोड्रिग्स और ऋचा घोष इस समय इंग्लैंड में खेली जा रही द हंड्रेड विमेंस टूर्नामेंट में खेल रही हैं। इस टीम की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shafali Verma) को दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट में एंट्री नहीं मिली जिसका गुस्सा उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये उतारा है।

बता दें कि शेफाली वर्मा बांग्लादेश दौरे पर टीम के स्क्वाड का हिस्सा थीं और इन दिनों वह भी परिवार संग अपनी छुट्टियां बिता रही हैं। इस बीच 12 अगस्त को शेफाली दिल्ली से बनारस की फ्लाइट पकड़ने वाली थीं लेकिन उन्हें एंट्री नहीं मिली, जिससे वह थोड़ी नाराज दिखीं। 19 वर्षीय बल्लेबाज ने ट्विटर के जरिये एयरलाइंस पर अपना गुस्सा निकाला। ट्वीट करके उन्होंने लिखा,

दिल्ली से बनारस। मैं फ्लाइट के जाने से 25 मिनट पहले आई और काफी अनुरोध किया लेकिन एंट्री नहीं मिली। स्टाफ का व्यवहार भी काफी खराब था। अनुभव अच्छा नहीं था इंडिगो।
शेफाली वर्मा के ट्वीट का स्क्रीनशॉट
शेफाली वर्मा के ट्वीट का स्क्रीनशॉट

वहीं, शेफाली के इस ट्वीट के बाद कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'आपको लगभग एक घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंचना होता है फ्लाइट टाइमिंग से। गलती इसमें आपकी है इंडिगो ने नियम को फॉलो किया।'

बता दें कि एशियाई खेलों का आयोजन 23 सितम्बर से शुरू होगा लेकिन भारतीय महिला टीम के मुकाबले 19 सितम्बर से 28 सितम्बर के बीच में खेले जायेंगे और यह सभी मुकाबले टी20 फॉर्मेट में आयोजित होंगे। भारतीय टीम में 15 खिलाड़ियों का चयन हुआ है, जबकि 5 खिलाड़ियों को स्टैंड बाय में रखा गया है।

एशियाई खेलों 2023 के लिए भारतीय महिला टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, अंजलि सरवानी, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनुषा बरेड्डी।

स्टैंडबाय : हरलीन देओल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, सैका इशाक, पूजा वस्त्राकर।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment