भारतीय (Indian Cricket Team) तेज गेंदबाज टी नटराजन (T Natarajan) और उनके कोच का हमेशा से अपने गाँव में युवा खिलाड़ियों के लिए एक क्रिकेट ग्राउंड बनाने का सपना रहा था जिसे उन्होंने 23 जून को आखिरकार पूरा कर लिया। दरअसल, बीते शुक्रवार को नटराजन ने सलेम जिले के अपने गांव चिन्नप्पमपट्टी में अपनी क्रिकेट एकेडमी के लिए नटराजन क्रिकेट ग्राउंड नाम से एक मैदान का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
बता दें कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन ने 10 जून को इस बात की जानकारी फैंस के साथ शेयर की थी कि 23 जून को वह अपने गाँव में क्रिकेट मैदान की शुरुआत करेंगे जिसमें अनुभवी भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल होंगे।
शुक्रवार, 23 जून को गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी साईं किशोर ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर उद्घाटन समारोह की कुछ तस्वीरें पोस्ट की जिसमें वो नटराजन के साथ दिखाई दे रहे हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में नटराजन और कार्तिक रिबन काट रहे हैं।
आप भी देखें यह तस्वीरें:
गौरतलब है कि इस मैदान पर कुल चार पिचें बनाई गई हैं। इसके अलावा यहाँ जिम, कैंटीन और 100 सीटों वाला स्टेडियम भी बनाया गया है। नटराजन खुद यहाँ पर बच्चों को कोचिंग देते हुए नजर आएंगे।
वहीं, इस खास मौके पर वरुण चक्रवर्ती, वॉशिंगटन सुंदर भी मौजूद रहे। उनके अलावा तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पी. अशोक सिगमनी, अभिनेता योगी बाबू समेत कई अन्य प्रमुख लोग समारोह में शामिल हुए थे।
32 वर्षीय टी नटराजन ने भारत के लिए एक टेस्ट, दो वनडे और चार टी20 मुकाबले खेले हैं वह लम्बे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं। आईपीएल में नटराजन सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हैं। मौजूदा समय में नटराजन TNPL 2023 में Ba11sy त्रिची का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।