रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) का यह सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है। झारखंड की ओर खेलने वाले तेज गेंदबाज वरुण आरोन (Varun Aaron) और बल्लेबाज सौरभ तिवारी (Saurabh Tiwari) ने इस सीजन में अपनी टीम का सफर खत्म होने के साथ ही घरेलू क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। दोनों ने अपना आखिरी मुकाबला राजस्थान के विरुद्ध खेला, जिसमें उनकी टीम ने 89 रनों से जीत दर्ज की। घरेलू क्रिकेट के अपने आखिरी मैच से पहले दोनों खिलाड़ी अपने फैन को ऑटोग्राफ देते दिखे।
बता दें कि वरुण, सौरभ के अलावा मनोज तिवारी, धवल कुलकर्णी और फैज फजल ने भी घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है। घरेलू क्रिकेट में इन स्टार खिलाड़ियों की कमी खेलगी। इन भी खिलाड़ियों घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने के अलग-अलग कारण बताया। इसमें आईपीएल में कॉन्ट्रेक्ट न मिलने और राष्ट्रीय टीम में जगह मिलने की उम्मीद खत्म होने की वजह भी शामिल थी।
घेरलू क्रिकेट के लीजेंड सौरभ तिवारी और आरोन ने अपने आखिरी मैच से पहले एक व्यक्ति को उसकी टी शर्ट पर ऑटोग्राफ दिए, जिसके बाद उसकी ख़ुशी देखने लायक थी।
आप भी देखें यह वीडियो:
गौरतलब है कि बाएं हाथ के बल्लेबाज सौरभ 15 सालों तक झारखंड की टीम का हिस्सा रहे। इस दौरान उन्होंने 116 मैचों में 47.22 की औसत से 8076 रन बनाये, जिसमें 22 शतक और 34 अर्धशतक हैं।
संन्यास की घोषणा करते हुए उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि अगर आपको राष्ट्रीय टीम या आईपीएल में जगह नहीं मिलती है तो फिर युवा खिलाड़ियों के लिए जगह छोड़ने का यह सही समय है।'
भारत के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक वरुण आरोन लगातार चोटिल होने के कारण अपनी क्षमता के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके। उनके नाम पर फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 66 मैचों में 33.27 की औसत से 173 विकेट दर्ज हैं।