‘हमारा टॉलीचौकी बॉय’, भारतीय गेंदबाज के फैन बने एसएस राजामौली, सोशल मीडिया पर जमकर की तारीफ

Sri Lanka Asia Cup Cricket
Sri Lanka Asia Cup Cricket

भारतीय टीम एशिया कप 2023 को अपने नाम कर चुकी है। टीम इंडिया (Team India) ने इस टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 10 विकेट से करारी मात दी। इस मैच में भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) चमके उन्होंने अपनी गेंद से हमला बोलते हुए मैच में 6 विकेट अपने नाम किये। सिराज के इस मैच विनिंग गेंदबाजी के बाद उनकी हर ओर जमकर तारीफ हो रही है। इन्हीं तारीफ करने वालों की लिस्ट में एक बड़ा नाम दिग्गज निर्देशक एसएस राजामौली (SS Rajamouli) का जुड़ गया है। सिराज से प्रदर्शन से खुश होकर राजामौली ने उन्हें टॉलीचौकी बॉय कहा है।

Ad

सिराज से खुश हुए राजामौली

एशिया कप के फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने अपनी गेंदों से कहर ढाह दिया। उनके सामने कोई भी श्रीलंकाई बल्लेबाज टिक नहीं सका। वहीं भारत के दिग्गज फिल्म निर्माता एसएस राजामौली भी सिराज के प्रदर्शन से काफी खुश नजर आए। उन्होंने इस तेज गेंदबाज की तारीफ करते हुए अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से लिखा कि ‘सिराज मियां, हमारा टॉलीचौकी बॉय। एशिया कप के फाइनल में 6 विकेट लेकर चमक गया…उसका दिल तो इतना बड़ा है कि वह अपनी गेंदबाजी पर लगे शॉट को बाउंड्री जाने से रोकने के लिए लॉन्ग-ऑन तक दौड़ा।' राजामौली की यह तारीफ फैंस को भी खूब पसंद आ रही है।

आपको बता दें कि राजमौली भारतीय सिनेमा जगत के दिग्गज निर्देशक हैं। उन्होंने बाहुबली और RRR जैसी फिल्में बनाई है। उनकी फिल्म आरआरआर के हिट गाने नाटू-नाटू को बेस्ट गाने का ऑस्कर अवार्ड भी मिला था। वहीं बात सिराज की करें तो वह अभी कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। एशिया कप के फाइनल में 6 विकेट झटकने वाले सिराज को मैन ऑफ द मैच के अवार्ड से भी नवाजा गया था। सिराज अपने इस फॉर्म को आगामी विश्व कप में भी जारी रखना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications