रवि बिश्नोई ने छोड़ा अपनी पुरानी टीम का साथ, अब गुजरात की जर्सी में आएंगे नजर

IPL 2023: Eliminator - Lucknow Super Giants v Mumbai Indians
रवि बिश्नोई लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से आईपीएल खेलते हैं

भारतीय टीम के लेग स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने 2023-24 के घरेलू सीजन के लिए राजस्थान टीम को छोड़कर गुजरात की टीम में जाना का फैसला किया है। रवि बिश्नोई ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए खुद इस बात की जानकारी दी है। जोधपुर के रहने वाले इस लेग स्पिनर ने कुछ लिस्ट-ए और टी20 मैचों के अलावा, 2022 में राजस्थान के लिए सिर्फ एक प्रथम श्रेणी मैच खेला था। शायद, इसलिए अब उन्होंने गुजरात में शामिल होने का फैसला किया है।

बिश्नोई ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी साझा की जिसमें उन्हें गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (जीसीए) की जर्सी पहने हुए देखा जा सकता है। बिश्नोई ने अपने इस इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, "नई शुरुआत।"

गुजरात के सचिव ने क्या कहा?

इस बीच, जीसीए के सचिव अनिल पटेल ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि, बिश्नोई को गुजरात के लिए खेलने का मौका देने के लिए कुछ मामूली कागजी कार्रवाई करना बाकी है। जीसीएस सचिव ने क्रिकेटनेक्स्ट से बातचीत करते हुए कहा कि,

"वह (रवि बिश्नोई) शामिल होने के लिए इच्छुक हैं, और हम भी उन्हें अपनी टीम में शामिल करना चाहते हैं। हम सभी चीजों का ख्याल रख रहे हैं और वह गुजरात के लिए खेलेंगे। उनकी ओर से अभी कुछ कागजी कार्यवाई करनी बाकी है फिर अंतिम औपचारिकताओं के लिए बीसीसीआई के पास पहुंचेंगे। लेकिन सभी ने कहा और किया, हम उसे लेने के लिए तैयार हैं।''

आपको बता दें कि गुजरात के लिए भारत के अनुभवी लेग स्पिनर पीयूष चावला भी खेलते हैं। लिहाजा, उनके संरक्षण में बिश्नोई को भी काफी कुछ सीखने को मिलेगा। आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करने के बाद बिश्नोई को 6 अक्टूबर, 2022 के दिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय मैच में भारत के लिए डेब्यू करने का मौका मिला था। रवि बिश्नोई लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से आईपीएल खेलते हैं। आईपीएल 2023 में उन्होंने कुल 15 मैचों में 16 विकेट हासिल किए थे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now