भारतीय महिला टीम (Indian Women's Team) की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने अपनी बल्लेबाजी का जलवा हाल ही में हुए एकमात्र पिंक टेस्ट मैच में बिखेरा। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ हुए इस मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेली। उनकी इस शानदार पारी की बदौलत टीम इंडिया ने इस मैच में लगातार अपना दबदबा बनाये रखा। हालांकि यह मैच अंत में ड्रॉ रहा लेकिन स्मृति मंधाना को उनके शतक के लिए 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' का अवार्ड मिला। मैदान के अन्दर तो स्मृति में रनों की भूख नजर आती है लेकिन मैदान के बाहर भी उन्हें एक स्पेशल डिश के लिए ज्यादा भूख लग रही है। इसलिए वह भारत लौटने पर सबसे पहले उसी डिश को खाने जाएँगी।
स्मृति मंधाना ने ट्विटर पर एक वीडियो अपलोड करते हुए कई मजेदार सवालों के जवाब दिए। सबसे पहले उनसे पूछा गया कि सिडनी ओपेरा हाउस पर आप क्या परफॉर्म कर सकती हैं? उन्होंने बताया कि न मुझे गाना आता है और न ही डांस करना, इसलिए शायद ही मैच कुछ कर सकती हूँ। इसलिए वहां परफॉर्म करना मेरे लिए मुश्किल रहेगा। दूसरा सवाल उनसे पूछा गया कि ट्विटर पर आप खुद का अपना क्या हैशटैग रखना पसंद करेंगी? जिसपर उन्होंने #SM18 बताया क्योंकि इसमें उनके नाम के अक्षर और उनका जर्सी नंबर 18 है।
अंत में स्मृति मंधाना से तीसरा और चौथा सवाल पूछा गया। तीसरे सवाल में उनसे पूछा कि कौन सी टीवी एक्टर आपका किरदार निभा सकती है? जिसपर उन्होंने कहा कि, 'कोई भी एक्टर कर सकती है। इसका फैसला तो डायरेक्टर को करना होगा। इसलिए कोई भी करे, तो मुझे ख़ुशी ही होगी। अंत में उनसे पूछा गया कि भारत जाकर सबसे पहले आप क्या खाना पसंद करेंगी? जिसपर उन्होंने मुस्कुराते हुए बताया कि, 'मैं भेल खाना पसंद करुँगी। क्योंकि मुझे भेल पसंद है और मैं जब भी बाहर जाती हूँ तो भेल को बहुत याद करती हूँ।
स्मृति मंधाना आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में मैदान पर उतरेंगी ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच तीन टी20 मैच खेले जायेंगे।