भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) अपनी एड़ी के चोट के कारण आगामी आईपीएल (IPL) से बाहर रहेंगे। उन्होंने हाल ही में लंदन में अपनी एड़ी की सर्जरी करवाई थी, जिसके बाद फैंस लगातार दिग्गज गेंदबाज की इंजरी का अपडेट जानना चाह रहे थे। अब शमी ने खुद अपने इंजरी पर बड़ी अपडेट फैंस के साथ साझा की है और अपना हेल्थ अपडेट दिया है। शमी ने बताया कि सर्जरी के 15 दिनों बाद उनके टांके हटा दिए हैं।
भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में वह हॉस्पिटल में अपने एड़ी के टांके हटवाने गए थे। शमी ने अपनी एड़ी की तस्वीर भी शेयर की है। शमी ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में इंजरी की अपडेट देते हुए कहा कि ‘सभी को नमस्ते। मैं अपनी रिकवरी प्रोग्रेस को लेकर एक अपडेट देना चाहता हूं। सर्जरी हुए 15 दिन हो चुके हैं और टांके हटा दिए गए हैं। मैंने जो प्रोग्रेस की है उसके लिए मैं सबका आभारी हूं और अपने इलाज के अगले चरण की प्रतीक्षा कर रहा हूं।’
शमी द्वारा जारी किए गए इस अपडेट ने फैंस के अंदर काफी ख़ुशी देखी जा रही है। फैंस को अब पूरा भरोसा है कि भारतीय तेज गेंदबाज जल्द से जल्द पूरी तरह से अपने चोट से रिकवर हो जायेगा और भारतीय जर्सी में विरोधी बल्लेबाजों के होश उड़ाएंगे। हालांकि शमी को पूरी तरह से ठीक होने में अभी कितना वक्त लगेगा यह अभी साफ नहीं है।
आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक प्रेस रिलीज के जरिए कुछ दिनों पर बताया था कि ‘गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एड़ी की चोट के कारण आईपीएल में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। उनके दाहिने एड़ी की समस्या के लिए 26 फरवरी 2024 को सफलतापूर्वक सर्जी हुई थी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन पर नजर रख रही है।’ शमी की वापसी सितंबर महीने तक होने की संभावना है। ऐसे में वह टी20 वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम की ओर से एक्शन में नजर नहीं आएंगे।