इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग का शेड्यूल हुआ जारी, सचिन तेंदुलकर समेत कई दिग्गज क्रिकेटर और अभिनेता लेंगे हिस्सा

Rahul
Photo Courtesy : Indian Street Premier League 2024
Photo Courtesy : Indian Street Premier League 2024

भारत देश में क्रिकेट एक धर्म की तरह माना जाता है। टेस्ट क्रिकेट से लेकर टी20 क्रिकेट तक हर कोई इस खेल का दीवाना है। ऐसे में देश की पहली गली क्रिकेट लीग की शुरुआत भी जल्द होने वाली है। इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (Indian Street Premier League 2024) की शुरुआत 6 मार्च को होने वाले प्रदर्शनी मैच के साथ होगी। इसके बाद टूर्नामेंट का पहला अधिकारिक मुकाबला खेला जायेगा। इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग का पूरा कार्यक्रम जारी हो गया है, जिसमें 6 टीमें हिस्सा लेंगी। इस टूर्नामेंट में कुल 18 मुकाबले आयोजित होंगे जिसमें 15 लीग मैच, 2 सेमीफाइनल और 1 फाइनल मुकाबला शामिल है।

इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग में सभी मुकाबले 10-10 ओवर के खेले जायेंगे और इन सभी मुकाबलों का आयोजन दादोजी कोंडदेव स्टेडियम में होगा। आईएसपीएल ने देश भर के क्रिकेट प्रशंसकों के बीच नई उम्मीद जगाई है, जिसमें टीम के मालिकों के रूप में सेलिब्रिटी सुपरस्टार्स की शानदार कतार शामिल है - अमिताभ बच्चन ( माझी मुंबई), अक्षय कुमार (श्रीनगर के वीर), ऋतिक रोशन (बैंगलोर स्ट्राइकर्स), सूर्या (चेन्नई सिंघम्स) ), राम चरण ( फाल्कन राइजर्स हैदराबाद) और सैफ अली खान व करीना कपूर ( टाइगर्स ऑफ़ कोलकाता)।

6 मार्च को होने वाले प्रदर्शनी मुकाबले में भी कई दिग्गज अभिनेता और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शामिल होंगे, जिसमें सचिन तेंदुलकर, अक्षय कुमार, मुनव्वर फारुकी, मुनाफ पटेल, कुणाल खेमू, इरफान पठान, सिद्धांत चतुर्वेदी, यूसुफ पठान, प्रतीक बब्बर, प्रवीण कुमार, राम चरण, नमन ओझा, सूर्या, स्टुअर्ट बिन्नी, गौरव तनेजा, सुरेश रैना, एल्विश यादव, युजवेंद्र चहल, रियाज़ अली और रॉबिन उथप्पा का नाम शामिल है। यह मुकाबला खिलाड़ी 11 बनाम मास्टर्स 11 के बीच खेला जायेगा। खिलाड़ी 11 में अभिनेता और बड़ी हस्तियाँ खेलती हुई नजर आएँगी, तो मास्टर्स 11 में क्रिकेटर्स अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे।

आपको बता दें कि इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग का पहला सीजन 6 मार्च से 15 मार्च तक आयोजित होगा। लीग मुकाबले 13 मार्च तक खेले जायेंगे, तो 14 मार्च को दोनों सेमीफाइनल व 15 मार्च को फाइनल मुकाबला आयोजित होगा।

6 मार्च : प्रदर्शनी मैच : खिलाड़ी 11 vs मास्टर्स 11, श्रीनगर के वीर बनाम माझी मुंबई

7 मार्च : चेन्नई सिंघम्स बनाम टाइगर्स ऑफ कोलकाता, फाल्कन राइजर्स हैदराबाद बनाम बैंगलोर स्ट्राइकर्स

8 मार्च : चेन्नई सिंघम्स बनाम बैंगलोर स्ट्राइकर्स, टाइगर्स ऑफ कोलकाता बनाम माझी मुंबई

9 मार्च : फाल्कन राइजर्स हैदराबाद बनाम माझी मुंबई, बैंगलोर स्ट्राइकर्स बनाम श्रीनगर के वीर

10 मार्च : माझी मुंबई बनाम चेन्नई सिंघम्स, फाल्कन राइजर्स हैदराबाद बनाम टाइगर्स ऑफ कोलकाता

11 मार्च : कोलकाता के टाइगर्स बनाम बैंगलोर स्ट्राइकर्स, फाल्कन राइजर्स हैदराबाद बनाम श्रीनगर के वीर

12 मार्च : श्रीनगर के वीर बनाम चेन्नई सिंघम्स, बैंगलोर स्ट्राइकर्स बनाम माझी मुंबई

13 मार्च : श्रीनगर के वीर बनाम कोलकाता के टाइगर्स, फाल्कन राइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सिंघम्स

14 मार्च : सेमी फ़ाइनल 1 और सेमी फ़ाइनल 2

15 मार्च : फाइनल

Quick Links