भारतीय महिला क्रिकेट टीम को कोच बनने के बाद रमेश पोवार ने दिया बड़ा बयान

रमेश पोवार
रमेश पोवार

पूर्व भारतीय क्रिकेटर रमेश पोवार को गुरुवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हेड कोच नियुक्‍त किया गया। कोच बनने के बाद पोवार ने कहा कि वह टीम को आगे ले जाने की कोशिश करेंगे। राष्‍ट्रीय महिला टीम के कोच के रूप में दूसरी पारी खेलने वाले पोवार ने एक और पूर्व भारतीय क्रिकेटर डब्‍ल्‍यूवी रमन की जगह ली है।

कोच नियुक्‍त होने के बाद रमेश पोवार ने ट्वीट किया, 'भारतीय महिला क्रिकेट को आगे ले जाने पर पूरा ध्‍यान। इस मौके के लिए धन्‍यवाद सीएसी और बीसीसीआई।' इसके जवाब में पूर्व कोच डब्‍ल्‍यूवी रमन ने रमेश पोवर को शुभकामनाएं दी हैं। रमन ने ट्वीट किया, 'इस स्‍पेल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के साथ शुभकामनाएं रमेश पोवार। आपके मार्गदर्शन में लड़कियों को ऊंचा देखने के लिए तत्पर हैं।'

इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने गुरुवार को डब्‍ल्‍यूवी रमन की जगह रमेश पोवार को चुना। बीसीसीआई ने बयान जारी किया, 'तीन सदस्‍यीय सुलक्षणा नाईक, मदन लाल और आरपी सिंह वाली सीएसी ने आवेदनकर्ताओं के इंटरव्‍यू किए और सर्वसम्‍मती से पोवार की दावेदारी पर सहमति जताई।'

पूर्व ऑफ स्पिनर रमेश पोवार अब सीनियर महिला टीम के कोच होंगे। बीसीसीआई को इस पद के लिए 35 आवेदन मिले थे। पोवार ने भारत के लिए दो टेस्‍ट और 31 वनडे खेले हैं। अपने क्रिकेट करियर के बाद पोवार ने क्रिकेट कोचिंग ली और ईसीबी लेवल 2 सर्टिफाइड कोच बने। इसके अलावा उन्‍होंने बीसीसीआई -एनसीए लेवल 2 कोचिंग कोर्स भी किया।

मिताली राज से हुआ था रोमेश पोवार का विवाद

ध्‍यान दिला दें कि रमेश पोवार जब पहली बार भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच बने थे, तब दिग्‍गज समय मिताली राज के साथ उनका मतभेद हुआ था। मिताली ने रमेश पोवार पर कुछ आरोप भी लगाए थे। इसके बाद पोवार ने अपने पद से इस्‍तीफा दिया था। पोवार और मिताली के बीच किस बात पर विवाद हुआ था, यह पूरी तरह से सामने नहीं आया था। मगर मतभेद की बातों की पुष्टि मिताली के आरोपों से हुई थी।

पूर्व क्रिकेटर दीप दासगुप्‍ता ने कहा कि कोच रमेश पोवार और मिताली राज को आपस में बात करके विवाद को सुलझा लेना चाहिए। उन्‍होंने कहा, 'मिताली-पोवार को पहले फोन पर बात करनी चाहिए और अपने मतभेदों को सुलझाना चाहिए। दूसरी बार रमेश पोवार के कोच बनने के बाद दीप दासगुप्ता ने यह प्रतिक्रिया दी।'

Quick Links