Watch: 'एसएस धोनी से मिलने के बाद मैंने हाथ नहीं धोया', भारतीय खिलाड़ी का मजेदार बयान

"मैं धोनी की बहुत बड़ी फैन हूं"- तानिया भाटिया
"मैं धोनी की बहुत बड़ी फैन हूं"- तानिया भाटिया

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) की विकेटकीपर बल्लेबाज तानिया भाटिया (Taniya Bhatia) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में भारतीय पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से हुई अपनी मुलाकात को लेकर एक मजेदार खुलासा किया है। तानिया ने बताया है कि जब वह अपने आइडल एमएस धोनी से मिलीं तो वह कुछ समय के लिए शौक हो गईं थी और इसके बाद उन्होंने कई दिनों तक अपने हाथ नहीं धोया था। बता दें कि धोनी से प्रेरित होकर विकेटकीपर बनीं तानिया 'लेडी धोनी' के नाम से भी जानी जाती हैं।

"मैं धोनी की बहुत बड़ी फैन हूं"- तानिया भाटिया

दरअसल, विमेन्स क्रिकेट जोन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें भारतीय महिला टीम की विकेटकीपर तानिया भाटिया इंटरव्यू देती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में तानिया भारतीय लीजेंड एमएस धोनी से हुई अपनी मुलाकात को याद करते हुए अपनी फीलिंग शेयर कर रही हैं। वीडियो में तानिया कहती हैं, "मैं धोनी की बहुत बड़ी फैन हूं। उनका जो हैंड-आई कोऑर्डिनेशन है उससे मैंने बहुत कुछ सिखा है। उनसे मैं मिलीं हूं लेकिन जब मैंने उनसे हाथ मिलाया तो मैं कुछ समय के लिए वहीं अटक गई थी और मैंने फिर उस हाथ को नहीं धोया।"

.@IamTaniyaBhatia shares her feeling of meeting the legend @msdhoni 🙌#CricketTwitter https://t.co/0Jt5voWaS5

बता दें कि तानिया भाटिया भी धोनी की तरह विकेटकीपिंग में अपनी फुर्ती और प्रेजेंस ऑफ माइंड से खूब स्टंपिंग करके अपनी अलग पहचान बनाई है। तानिया ने हाल ही में महिला प्रीमियर लीग 2023 के दौरान धोनी का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा था। दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए तानिया ने एक ही मैच में यूपी वॉरियर्स के चार खिलाड़ियों का स्टंप कर पवेलियन की राह दिखाई थी। जबकि धोनी ने साल 2011 के आईपीएल में केकेआर के खिलाफ खेलते हुए एक ही मैच में तीन खिलाड़ियों को स्‍टंप कर पवेलियन भेजा था।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment