भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) महिला क्रिकेट टीम के बीच एक मात्र टेस्ट सीरीज के मुकाबले के बाद अब दोनों टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज में एक दूसरे से भिड़ी हैं। दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 282 रन बनाए। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की कप्तान एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
जिओ सिनेमा से बात करते हुए एलिसा हीली ने कहा कि ‘मेरे कप्तान होने से कोई अहंकार नहीं है। यह तानाशाही नहीं है। मैं यहां किसी को भी यह बताने के लिए नहीं हूं कि कैसे खेलना है। यह हमारे ग्रुप के अंदर लीडर्स की अगली पीढ़ी का हौसला बढ़ाने के बारे में हैं। हमारे पास कई सीनियर खिलाड़ी है जो घरेलू टीमों की कप्तानी करती हैं। हमारे पास अगली पीढ़ी की सुपर सुपरस्टार आ रही हैं। मैं हर किसी को अपनी आवाज उठाने के लिए प्रोत्साहित करती हूं।’
एलिसा हीली ने आगे कहा कि ‘हम जाते हैं कि एक खिलाड़ी के रूप में और ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान के रूप में मेग लैनिंग कितनी सफल थीं। उनकी कमी पूरी करना आसान नहीं है। मेरे अनुसार यह देखने का अच्छा अवसर है कि मैं इस रोल में कैसे जाऊंगी’
मेग लैनिंग के इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की कप्तानी एलिसा हीली ने संभाली है। हालांकि भारत के खिलाफ एक मात्र टेस्ट की सीरीज में एलिसा हीली की कप्तानी ऑस्टेलियाई महिला टीम का प्रदर्शन खराब रहा। टीम भारत से आठ विकेट से हार गई। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम गेंदबाजी और बल्लेबाजी हर डिपार्टमेंट में कमजोर नजर आई और वह भारतीय टीम को किसी भी डिपार्टमेंट में पछाड़ नहीं सकी थी। हालांकि अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या ऑस्ट्रेलियाई टीम वनडे सीरीज में वापसी कर पाती है या नहीं।