मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेला जा रहा एकमात्र टेस्ट मुकाबला भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम (IND-W vs AUS-W) के बीच रोमांचक मोड़ पर पहुँच गया है। टीम इंडिया (Indian Women's Cricket Team) ने पहली पारी में 187 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की, जिसके जवाब में मेहमान टीम ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए तगड़ा पलटवार किया है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर ऑस्ट्रेलिया (Australia Women's Cricket Team) ने 5 विकेट खोकर 233 रन बना लिए है और 46 रनों की अहम बढ़त हासिल कर ली है।
भारतीय टीम ने तीसरे दिन 376/7 से आगे खेलना शुरू किया और पूरी टीम 406 रनों पर सिमट गई। भारत के लिए दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा 78 रनों की पारी खेली, जिसमें 9 चौके शामिल रहे जबकि उनके साथ शतकीय साझेदारी निभा रही पूजा वस्त्राकर भी 47 रनों का योगदान देकर आउट हुई। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट एश्ले गार्डनर ने लिए तो एनाबेल सदरलैंड और किम गार्थ को 2-2 विकेट मिली, जबकि जेस जोनासन के नाम एक सफलता रही। भारतीय टीम ने शानदार बल्लेबाजी के चलते पहली पारी में 187 रनों की मजबूत बढ़त हासिल की।
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। सलामी बल्लेबाज फीबी लिचफिल्ड और बेथ मूनी ने पहले विकेट के लिए 49 रन जोड़े। फीबी लिचफिल्ड 18 रन बनाकर पवेलियन लौटी और बेथमूनी बड़े ही अजीबोगरीब तरीके से 33 रनों पर रन आउट हुई। मूनी का रनआउट ऋचा घोष ने किया, जिनकी वाहवाही क्रिकेट जगत में हो रही है। लगातार दो विकेट गंवाने के बाद तीसरे विकेट के लिए एलिस पेरी और ताहिला मैकग्राथ के बीच 84 रनों की अहम साझेदारी हुई। एलिस पेरी 45 रन बनाकर स्नेह राणा का शिकार बनी।
कप्तान एलिसा हीली ने भी मैकग्राथ का अच्छा साथ निभाया, दोनों ने मिलकर 66 रन जोड़े। मैकग्राथ 73 रन बनाकर पवेलियन लौटी तो एलिसा हीली भी 32 रनों का योगदान दे पाई। इन दोनों बल्लेबाजों का विकेट भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने झटका। दिन का खेल खत्म होने तक एनाबेल सदरलैंड 12 रन व एश्ले गार्डनर 7 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। टीम इंडिया के लिए स्नेह राणा और हरमनप्रीत कौर ने 2-2 विकेट अपने नाम किये।