INDW vs AUSW : ऋचा घोष और जेमिमा के फैन बने पूर्व भारतीय दिग्गज, तारीफ में कही एक से बढ़कर एक बात

ऋचा और जेमिमा हैं होनहार बल्लेबाज
ऋचा और जेमिमा हैं होनहार बल्लेबाज

भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Womens Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज रोमांचक मोड़ पर आ गई है। पहले मैच में भारत की जीत के बाद दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की। अब यह सीरीज 1-1 के बराबरी पर आ गई है। अब दोनों में से जो भी टीम आखिरी मुकाबला जीतेगी उसके नाम टी20 सीरीज का खिताब भी हो जाएगा। इस सीरीज के बीच भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज सबा करीम (Saba Karim) ने ऋचा घोष (Richa Ghosh) और जेमिमा रोड्रिग्ज (Jemimah Rodrigues) की जमकर तारीफ की है।

स्पोर्ट्स 18 पर ऋचा घोष और जेमिमा रोड्रिग्ज को लेकर बात करते हुए सबा करीम ने कहा कि ‘ये दो भारतीय महिला युवा खिलाडी टीम के लिए एक नए युग का निर्माण करेंगी। मैंने अभी तक जो भी मैच देखे हैं। उनके आधार पर मुझे लगता कि ऋचा घोष इस सीजन की खोच रही हैं। उन्होंने विकेटकीपिंग में बहुत सुधार किया है और बल्लेबाजी की तकनीक की बात करें तो वह अच्छे शॉट्स खेल रही हैं।

ऋचा घोष के आक्रमक बल्लेबाजी पर सबा ने कहा कि ‘उसने बल्लेबाजी में आक्रमक रूप दिखाया है इस वजह से उसका इस्तेमाल किसी भी नंबर पर किया जा सकता। दूसरी ओर जेमिमा टीम के मिडिल ऑर्डर की बेस बन रही हैं। उसने अपनी बल्लेबाजी में और भी स्ट्रोक जोड़े हैं। स्वीप जेमिमा का पसंदीदा शॉट रहा है लेकिन उसने ग्राउंड के सामने भी स्कोर करना भी शुरू कर दिया है।’

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में इन दोनों बल्लेबाजों का प्रदर्शन औसत रहा था। इस मैच में जेमिमा ने 9 गेंदों पर 3 चौके की मदद से 13 रन बनाए थे। जबकि ऋचा घोष ने 19 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 23 रन बना पाई थी। अब फैंस और टीम को यही उम्मीद है कि इन दोनों बल्लेबाजों का बल्ला तीसरे टी20 मुकाबले में जमकर चलेगा।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now