IND vs ENG : भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत का शानदार अंदाज में मनाया जश्न, ड्रेसिंग रूम का वीडियो आया सामने 

Neeraj
Photo Courtesy: Indian Cricket Team Instagram Snapshots
Photo Courtesy: Indian Cricket Team Instagram Snapshots

मुंबई के डीवाई स्टेडियम में हो रहे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम (Indian Women's Cricket Team) ने इंग्लैंड (IND-W vs ENG-W) को 347 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। दीप्ती शर्मा की खतरनाक गेंदबाजी के सामने इंग्लिश टीम टिक नहीं पाई। वहीं, मैच के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में सभी खिलाड़ी और स्टाफ मेंबर्स काफी उत्साहित नजर आये, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

शनिवार को बीसीसीआई ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया। वीडियो में सभी खिलाड़ी शोर मचाते हुए दीप्ती से तीन लाख की पार्टी की डिमांड करते नजर आये। वहीं, टीम के हेड कोच अमोल मजूमदार ने सभी खिलाड़ियों के मैच में उम्दा प्रदर्शन करने के लिए उनकी जमकर तारीफ की। ड्रेसिंग रूम का माहौल काफी खुशनुमा नजर आ रहा था।

बीसीसीआई ने वीडियो के कैप्शन में लिखा,

हंसी, मजाक और खुशी। इंग्लैंड पर टीम इंडिया की ऐतिहासिक टेस्ट जीत के ठीक बाद।

गौरतलब है कि मुंबई के डीवाई स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 428 रन बनाये थे। जवाब में इंग्लैंड की टीम 136 रनों पर ढेर हो गई थी और मेजबानों को 292 रनों की लीड प्राप्त हुई थी। अपनी दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 6 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाकर पारी को घोषित कर दिया था। 479 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पूरी इंग्लिश टीम 131 रनों पर ही सिमट गई थी।

दीप्ती शर्मा ने बल्ले और गेंद से किया दमदार प्रदर्शन

भारत की ओर से इस जीत की नायिका दीप्ती शर्मा रहीं, जिन्होंने दोनों पारियों में कुल 9 विकेट हासिल किये थे। उनकी घातक गेंदबाजी के आगे इंग्लिश टीम बेबस नजर आई। इसके अलावा उन्होंने पहली पारी में 67 रनों की अहम पारी भी खेली थी।

Quick Links

App download animated image Get the free App now