दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के तेज गेंदबाज आवेश खान के लिए निलंबित आईपीएल 2021 (IPL 2021) यादगार रहा। हाल ही में आवेश खान ने बताया कि टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में उन्हें कैसे चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान एमएस धोनी का विकेट मिला। दिल्ली कैपिटल्स के युवा तेज गेंदबाज ने सीजन की शानदार शुरुआत करते हुए अपने पहले मैच में फाफ डु प्लेसी और एमएस धोनी के महत्वपूर्ण विकेट चटकाए थे।
आवेश खान ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ इस मुकाबले में 23 रन देकर दो विकेट झटके थे। उन्होंने फाफ डु प्लेसी और एमएस धोनी दोनों को खाता खोलने नहीं दिया था। आईपीएल 2021 के अनिश्चितकालीन समय के लिए स्थगित होने के बाद इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में आवेश खान ने खुलासा किया कि कैसे ऋषभ पंत की मदद से उन्होंने एमएस धोनी को आउट किया था।
आवेश खान ने कहा, 'कुछ ही ओवर बचे थे। पंत को पता था कि एमएस धोनी बड़े शॉट खेलने की कोशिश करेंगे। मगर उन्हें साथ ही पता था कि धोनी चार महीने के अंतराल के बाद खेल रहे हैं तो उनके लिए आसान नहीं होगा। पंत ने मुझे शॉर्ट ऑफ लेंथ डालने को कहा। मैंने बस वही किया। धोनी ने शॉट मारने की कोशिश की, लेकिन उनके बल्ले का अंदरूनी भाग लगा और वह बोल्ड हो गए।'
आवेश खान ने एमएस धोनी को दूसरी गेंद डालते हुए अपना शिकार बनाया। दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज ने ऑफ स्टंप के बाहर बैक ऑफ लेंथ गेंद डाली, जिस पर धोनी बड़ा शॉट नहीं लगा सके। आवेश की दूसरी गेंद भी वैसी ही थी, लेकिन यह थाड़ी फिसली और नीचे रही। एमएस धोनी रनगति बढ़ाना चाहते थे और वह ऑन साइड में शॉट खेलना चाह रहे थे, लेकिन गेंद बल्ले के अंदरूनी भाग में लगकर विकेट पर जा लगी।
मैच के बाद आवेश खान ने बताया कि कैसे उन्होंने एमएस धोनी को आउट करने का सपना सार्थक किया। आवेश खान ने कहा, 'तीन साल पहले मुझे माही भाई का विकेट लेने का मौका मिला था, लेकिन किसी ने कैच टपका दिया था। मगर अब माही भाई के विकेट लेने का मेरा सपना साकार हुआ। मैं इसके लिए काफी खुश हूं। चूकि उन्होंने कुछ समय से कोई प्रतिस्पर्धी मैच नहीं खेला है, तो हमने उन पर दबाव बनाने की योजना बनाई। इस दबा के काण्ण मैं उनका विकेट ले सका।'
मैं पंत के संकेत का इंतजार करता था: आवेश खान
आवेश खान ने आईपीएल 2021 का अंत दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में किया। उन्होंने 7.7 की इकोनॉमी से 14 विकेट झटके। आवेश खान के जबरदस्त प्रदर्शन के कारण दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज एनरिच नोर्जे प्लेइंग इलेवन से बाहर रहे। युवा तेज गेंदबाज ने खुलासा किया कि कैसे ऋषभ पंत विकेट के पीछे से गेंद डालने से पहले इशारा करते थे, जिससे मदद मिले।
आवेश ने कहा, 'जब मैं अपने गेंदबाजी रन-अप की शुरूआत करता था तो पंत की तरफ देखता था। उस पल बल्लेबाज सिर्फ मुझे देख रहा होता था और किसी को नहीं। तो अगर पंत यॉर्कर डालने को कहता था तो हमने उसके लिए एक इशारा बना रखा था। अगर वह मुझसे ऑफ साइड के बाहर गेंद डलवाना चाहता था तो मुझे उसका संकेत पता होता था।'
24 साल के तेज गेंदबाज को आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन का ईनाम मिला और इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के साथ स्टैंडबाय खिलाड़ी बनकर जा रहे हैं।