चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के तीन सदस्य सीईओ काशी विश्वनाथ, गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी और बस क्लीनर सोमवार को यानी 3 मई को कोरोना वायरस के टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे। हालांकि, परीक्षण के एक और राउंड में काशी विश्वनाथ का नतीजा निगेटिव आया जबकि अन्य दो का पॉजिटिव निकला। चेन्नई सुपरकिंग्स को अब एक और तगड़ा झटका लगा है। यह जानकारी मिली है उनके बल्लेबाजी कोच माइकल हसी भी कोविड-19 पॉजिटिव निकले हैं।
माइकल हसी की रिपोर्ट्स मंगलवार को देर शाम आई। हालांकि, प्रबंधन को उम्मीद है कि विश्वनाथ के समान हसी भी अगले राउंड में कोविड-19 परीक्षण में निगेटिव आएंगे। इसी फिराक में बल्लेबाजी कोच का एक और परीक्षण किया जाएगा। एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, 'माइकल हसी का परीक्षण पॉजिटिव पाया गया। मगर उनके सैंपल्स दोबारा लिए जाएंगे। उम्मीद करते हैं कि रिपोर्ट निगेटिव आए।'
बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 स्थगित किया
इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें एडिशन को अनिश्चितकालीन समय के लिए स्थगित कर दिया है। यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि कोविड-19 पॉजिटिव खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के सदस्यों की संख्या में इजाफा पाया गया। आईपीएल 2021 में कोविड-19 के भय की शुरूआत कोलकाता नाइटराइडर्स के दो खिलाड़ियों वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर के पॉजिटिव निकलने के बाद हुई।
इसमें दिक्कतें तब और बढ़ गईं जब सनराइजर्स हैदराबाद के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा और दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर अमित मिश्रा के परीक्षण के नतीजे भी पॉजिटिव निकले। इससे संभवत: बायो-बबल का उल्लंघन हुआ क्योंकि चार टीमों एसआरएच, डीसी, केकेआर और सीएसके को एकांतवास में भेज दिया गया।
यही वजह रही कि खिलाड़ियों की सुरक्षा और टूर्नामेंट से जुड़े लोगों का ख्याल रखते हुए बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 स्थगित करने का फैसला किया। इस बीच एक और मामले पर संदेह की स्थिति बनने लगी है कि इस साल होने वाले टी20 विश्व कप की मेजबानी भारत से छिन सकती है।
बहरहाल बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, 'आईपीएल गवर्निंग काउंसिल और बीसीसीआई ने आपातकाल बैठक करके आईपीएल 2021 सीजन को तत्काल प्रभाव से स्थगित करने का सर्वसम्मती से फैसला लिया है। बीसीसीआई खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और आईपीएल के आयोजन में हिस्सा ले रहे किसी अन्य भागीदार के स्वास्थ्य व सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करना चाहता है। यह फैसला लोगों के स्वास्थ्य, और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।'
बीसीसीआई ने आगे कहा, 'यह मुश्किल समय है। विशेषकर भारत में, हमारी कोशिश कुछ सकारात्मकता लाने और लोगों का जोश बढ़ाने की थी। हालांकि, यह सही है कि टूर्नामेंट अब निलंबित हो गया है और हर कोई अपने परिवार वालों व करीबियों के पास इस कड़े समय में लौटेगा। बीसीसीआई अपने हिस्से की सभी शक्ति का उपयोग करके आईपीएल 2021 में हिस्सा लेने वाले भागीदारों को उनकी जगह सुरक्षित पहुंचाने के लिए सबकुछ करेगा।'