"मुझे लगता है एमएस धोनी IPL 2021 के बाद संन्यास ले लेंगे"

वह चेन्नई के मुख्य कोच भी बन सकते हैं - ब्रैड हॉग (Photo - BCCI/IPL)
वह चेन्नई के मुख्य कोच भी बन सकते हैं - ब्रैड हॉग (Photo - BCCI/IPL)

ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के पूर्व दिग्गज स्पिनर ब्रैड हॉग (Brad Hogg) ने मानना है कि चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) का यह आखिरी आईपीएल (IPL 2021) होगा। इस सीजन के बाद वह आईपीएल से रिटायर हो जायेंगे। एमएस धोनी पिछले दो आईपीएल सत्र से कप्तानी में तो अच्छा प्रदर्शन कर रहें है लेकिन उनकी धमाकेदार बल्लेबाजी देखने को नहीं मिली है। आईपीएल 2021 के बाद मेगा ऑक्शन होगा, जहाँ धोनी अपने आप को रिटेन न करके किसी युवा खिलाड़ी को टीम में रखना चाहेंगे।

इस सन्दर्भ में ब्रैड हॉग ने संक्षिप्त में कहा कि, 'मुझे लगता है एमएस धोनी IPL 2021 के बाद संन्यास ले लेंगे। क्योंकि वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ जिस तरह से वह पिछले मैच में आउट हुए और उनके पैर और पैड के बीच में काफी गैप भी था। इसलिए मुझे लगता है कि 40 वर्षीय की रेफ्लेसेज अभी कम होने लगी है। हालांकि उनकी विकेटकीपिंग अभी भी शानदार है।

ब्रैड हॉग ने धोनी के चेन्नई में भविष्य को लेकर भी बड़ी प्रतिक्रिया दी

महेंद्र सिंह धोनी को हाल ही में आगामी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) के लिए टीम इंडिया का मेंटर चुना गया। इस बात को ध्यान में रखते हुए ब्रैड हॉग ने उनके और चेन्नई के बीच के भविष्य को लेकर कहा कि 40 साल की उम्र में एमएस धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के साथ टी20 विश्व कप में मेंटर की भूमिका निभाने वाले हैं। मुझे लगता है कि वह चेन्नई के लिए भी टीम मैनेजमेंट में किसी भी प्रकार की भूमिका या मुख्य कोच भी बन सकते हैं।

ब्रैड हॉग ने आगे कहा कि एमएस धोनी शायद टीम मैनेजमेंट की भूमिका और स्टीफन फ्लेमिंग के साथ बैठकर युवाओं को विकसित करने में मदद कर सकते हैं। यह भारतीय क्रिकेट और CSK के लिए अच्छा है कि वह अभी भी अपने नेतृत्व के कारण टीम में बने हुए हैं। वह चीजों को शांत रखते है और जडेजा जैसे खिलाड़ियों को एक क्रिकेटर के रूप में विकसित होने और युवाओं को विकसित करने में मदद करते हैं।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications