चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाजी कोच माइक हसी कोविड-19 टेस्ट में निगेटिव निकले है, लेकिन वह चेन्नई के होटल में ही क्वारंटीन रहेंगे। सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने शुक्रवार को पीटीआई को इस बात की जानकारी दी। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने रिपोर्ट लगाई थी कि हसी का परीक्षण अगर दोबारा निगेटिव आता है तो वह अपने देशवासियों के साथ मालदीव्स में रहेंगे।
काशी विश्वनाथन ने कहा, 'दिल्ली से चेन्नई में एयर एंबुलेंस में आने से पहले हसी का परीक्षण निगेटिव आया था। वह अच्छा महसूस कर रहे हैं। सभी अन्य विदेशी खिलाड़ी जा चुके हैं। हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग कल जाएंगे।' हसी और चेन्नई सुपरकिंग्स के गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी उन स्टाफ सदस्यों में शामिल थे जब मंगलवार को आईपीएल बबल में कोविड-19 मामले बढ़ने के कारण बीसीसीआई ने आईपीएल 2021 को अनिश्चितकालीन समय के लिए स्थगित कर दिया था। इसके बाद दोनों चेन्नई आ गए थे।
वहीं ऑस्ट्रेलियाई दल में खिलाड़ी, कोच और कमेंटेटर्स गुरुवार को मालदीव्स गए और वहां पृथकवास के बाद अपने घर लौटेंगे। ऑस्ट्रेलिया ने 15 मई तक भारत से फ्लाइट्स पर प्रतिबंध लगाया है क्योंकि देश इस समय कोविड-19 की दूसरी लहर से जूझ रहा है।
माइकल हसी ने दिया ये बयान
माइकल हसी ने कहा कि वह आईपीएल फ्रेंचाइजी के आभारी हैं, जिन्होंने उनका अच्छा ख्याल रखा। हसी के हवाले से सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड ने कहा, 'मैं अच्छे से आराम कर रहा हूं और मजबूत महसूस कर रहा हूं। सीएसके ने मेरे लिए जो किया, मैं उसकी सराहना करता हूं और उनका आभारी हूं। भारत में महामारी के कारण जो हो रहा है, वो भयावह है और मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि इतना समर्थन मुझे प्राप्त हो रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट फैंस से मिल रहे समर्थन व संदेशों का मैं आभारी हूं।'
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भरोसा दिलाया कि विदेशी खिलाड़ियों को सुरक्षित घर पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा, 'विदेशी खिलाड़ियों पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है और वह सुरक्षित घर पहुंचेंगे। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मालदीव्स जाकर पृथकवास होंगे, फिर वहां से सुरक्षित ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे।'
गांगुली ने साथ ही बताया कि भारतीय खिलाड़ी अपने-अपने घर में वैक्सीन लगवा सकते हैं क्योंकि उनके पास समय है। पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, 'भारतीय खिलाड़ियों के पास समय है, तो वह व्यक्तिगत स्तर पर वैक्सीन लगवा सकते हैं। सभी अपने घर गए हैं तो उनके लिए यह आसान विकल्प होगा।'