कोरोना वायरस की दूसरी लहर से भारत जूझ रहा है। देश में रोजाना कोविड-19 के कई नए मामले सामने आ रहे हैं और इसके चलते ऑक्‍सीजन सिलेंडर की कमी हो रही है। इस समय सोशल मीडिया से काफी राहत पहुंच रही है क्‍योंकि लोग अपने काम का फैलाव कर पा रहे हैं और मदद मांग रहे हैं।मशहूर बॉलीवुड एक्‍टर सोनू सूद कोरोना वायरस महामारी की पहली लहर से लोगों की मदद कर रहे हैं और गुरुवार को उन्‍होंने स्‍टार क्रिकेटर सुरेश रैना को भी मदद पहुंचाई। सुरेश रैना ने अपनी मौसी के लिए मदद मांगी और सोनू सूद ने उनकी मांग पूरी की।दरअसल, सुरेश रैना ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर पोस्‍ट किया कि उत्‍तर प्रदेश के मेरठ शहर में उनकी मौसी के लिए ऑक्‍सीजन सिलेंडर की आपातकालीन जरूरत है। रैना ने खुलासा किया कि उनकी मौसी 65 साल की हैं और फेफड़ों में संक्रमण के कारण वह अस्‍पताल में भर्ती हैं।रैना ने ट्वीट किया, 'मेरठ में मेरी मौसी के लिए ऑक्‍सीजन सिलेंडर की आपातकालीन जरूरत है। उम्र-65, अस्‍पताल में भर्ती। फेफड़ों में गंभीर इंफेक्‍शन। कोविड पॉजिटिव, एसपीओ2 बिना सपोर्ट के 70। एसपीओ2 सपोर्ट के साथ 91। कुछ जानकारी के साथ मदद कीजिए।' रैना ने साथ में योगी आदित्‍यनाथ को टैग भी किया।Send me the detals bhai. Will get it delivered. https://t.co/BQHCYZJYkV— sonu sood (@SonuSood) May 6, 2021सुरेश रैना के संन्‍यास पर सोनू सूद ने भावुक पोस्‍ट किया थाआधे घंटे बाद सुरेश रैना को सोनू सूद से आशा की किरण मिली। अपने जवाबी ट्वीट में एक्‍टर ने मरीज की डिटेल्‍स मांगी और कहा कि वह जल्‍द ही जरूरतमंद को सिलेंडर पहुंचवा देंगे। एक्‍टर ने साथ ही रैना को भाई भी कहा। सोनू सूद ने तब भावुक पोस्‍ट लिखा था जब सुरेश रैना ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास लिया था।सोनू सूद का मानना था कि भारतीय टीम रैना के संन्‍यास के बाद कभी पहले जैसी नहीं रहेगी। बाएं हाथ के बल्‍लेबाज हालांकि आईपीएल 2021 में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की तरफ से खेलते हुए नजर आए, जो बबल में कोविड-19 मामले आने के बाद अनिश्चितकालीन समय के लिए स्‍थगित कर दी गई। View this post on Instagram A post shared by Sonu Sood (@sonu_sood)सुरेश रैना ने आईपीएल 2021 में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स की तरफ से 7 मैच खेले और एक अर्धशतक की मदद से 123 रन बनाए। वैसे, रैना ने आईपीएल करियर में 200 मैच खेले और एक शतक व 39 अर्धशतकों की मदद से 5491 रन बनाए हैं।