सोशल मीडिया ऐसी जगह है, जहां मीम्स बहुत तेजी से घूमते हैं। अगर कोई व्यक्ति सेलिब्रिटी है तो फिर उस पर तो कई मजेदार मीम बनना तय है। यह बताने की जरूरत नहीं कि भारत में क्रिकेटर्स काफी लोकप्रिय हैं और देश में क्रिकेट को धर्म की तरह माना जाता है।
चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के सुरेश रैना और सैम करन को लेकर मस्तीभरे मीम्स सोशल मीडिया पर घूम रहे हैं। मीम में दिख रहा है कि सुरेश रैना अपने साथी सैम करन को बोल रहे हैं कि घर लौटने के बाद अच्छे से पढ़ाई करना और अगर कोई अनजान शख्स चॉकलेट दे तो नहीं लेना। चेन्नई सुपरकिंग्स खेमे में सैम करन को छोटे बच्चे की तरह रखा जाता है। दाढ़ी साफ रखने से उनकी मासूमियत ज्यादा बढ़ जाती है।
इस वीडियो में सैम करन ने अपने ऊपर बने कई मीम्स पर प्रतिक्रिया दी है।
सुरेश रैना ने मीम पर दी प्रतिक्रिया
सुरेश रैना ने सैम करन के साथ बने इस मीम पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। रैना ने आंख से आंसू निकलने वाली इमोजी शेयर की और साथ में इसे सुपर करार दिया।
बहरहाल, आईपीएल 2021 की बात करें तो चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही थी। एमएस धोनी के नेतृत्व वाली टीम ने 7 में से पांच मैच जीते थे और वह अंक तालिका में दिल्ली कैपिटल्स के बाद दूसरे स्थान पर काबिज थी। सुरेश रैना ने 6 पारियों में 123 रन बनाए थे। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में एक अर्धशतक जमाया था।
वैसे, सुरेश रैना को मिस्टर आईपीएल भी कहा जाता है क्योंकि उनका इस लीग में प्रदर्शन बेहतरीन रहा है। रैना आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। उन्होंने 33.07 की औसत और 136.89 के स्ट्राइक रेट से 5491 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 39 अर्धशतक जमाए।
वहीं इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ऑलराउंडर सैम करन ने भी एमएस धोनी की टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 24.11 की औसत और 16.67 के स्ट्राइक रेट से 9 विकेट चटकाए। पिछले साल चेन्नई सुपरकिंग्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और आईपीएल इतिहास में पहला मौका था जब येलो ब्रिगेड प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई थी। पिछले साल सुरेश रैना ने निजी कारणों से आईपीएल में हिस्सा नहीं लिया था।