चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम मजबूत नज़र आ रही हैआईपीएल 2022 (IPL 2022) के कार्यक्रम का आगाज 26 मार्च को होगा जिसके कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की टीम पहले मुकाबले में केकेआर (KKR) के खिलाफ उतरेगी। पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया था। वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल के इस सीजन का आगाज होगा।गत चैम्पियन चेन्नई सुपरकिंग्स के सामने इस बार खिताब बचाने की चुनौती रहेगी। हालांकि टीम में इस बार काफी बदलाव हुए हैं। हालांकि महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स से इस बार भी धाकड़ प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती है। धोनी अपने खिलाड़ियों से बेहतरीन प्रदर्शन निकालना जानते हैं।नीलामी में चेन्नई ने दीपक चाहर को 14 करोड़ रूपये की बड़ी राशि के साथ खरीदा है। हालांकि दीपक चाहर चोटिल होकर इस समय मैदान से बाहर हैं। ठीक होने में उनको कुछ समय लगेगा। ऐसे में हो सकता है कि वह शुरुआती कुछ मैचों से बाहर हों। अगर वह बाहर रहते हैं तो टीम के लिए यह बड़ा झटका होगा।Chennai Super Kings - Mask P😷du Whistle P🥳du!@ChennaiIPLStart the Summer Whistles... #EverywhereWeGo! 🥳#TataIPL #WhistlePodu 🦁5:35 AM · Mar 6, 2022212643766Start the Summer Whistles... #EverywhereWeGo! 🥳#TataIPL #WhistlePodu 🦁💛 https://t.co/YGrRPIQysyपिछले सीजन में चेन्नई सुपरकिंग्स ने चौथी बार खिताबी जीत दर्ज करते हुए सभी टीमों के खिलाफ उम्दा प्रदर्शन किया था। इस बार भी कुछ उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद इस टीम से की जा सकती है। चेन्नई के लिए समर्थकों का सपोर्ट भी अलग स्तर का होता है। आईपीएल में फैन्स को भी अनुमति रहेगी, ऐसे में येलो आर्मी का जोश देखने को मिलेगा। चेन्नई सुपरकिंग्स ने युवाओं और अनुभवी खिलाड़ियों का बेहतरीन कॉम्बिनेशन है।चेन्नई सुपरकिंग्स टीममहेंद्र सिंह धोनी, दीपक चाहर, मोइन अली, रविन्द्र जडेजा, अम्बाती रायडू, ऋतुराज गायकवाड़, ड्वेन ब्रावो, शिवम दुबे, रॉबिन उथप्पा, तुषार देशपांडे, केएम आसिफ, राजवर्धन हंगारगेकर, सिमरजीत सिंह, डेवोन कॉनवे, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सैंटनर, एडम मिल्ने, सुभ्रांशु सेनापति, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, सी हरी निशांत, एन जगदीशन, क्रिस जॉर्डन, के भगत वर्मा, माहीश तीक्ष्णा।