आईपीएल 2022 (IPL 2022) में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में अपनी टीम को 55 रन की नाबाद पारी खेलकर मैच जिताने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बल्लेबाज एविन लुईस (Evin Lewis) ने टीम के साथी खिलाड़ी और लीग की नई खोज आयुष बदोनी (Ayush Badoni) की प्रशंसा की है। लुईस ने बदोनी को आत्मविश्वास वाला बताया।
चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा 211 रनों के लक्ष्य को लखनऊ ने टीम प्रयास के दम पर 3 गेंद शेष रहते हुए हासिल कर लिया और 6 विकेट से जीत दर्ज की।
इस जीत में 9 गेंदों पर नाबाद 19 रन बनाने वाले बदोनी को लेकर मैच प्रेजेंटेशन में लुईस ने कहा,
मुझे लगता है कि वह एक बहुत ही आत्मविश्वासी व्यक्ति है। मैंने उसे (बदोनी) नेट्स में देखा।
आयुष बदोनी ने अपने डेब्यू मैच में भी गुजरात टाइटंस के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी की थी और 41 गेंदों में 54 रन बनाये थे। उस पारी के दौरान उन्होंने राशिद खान, मोहम्मद शमी और लोकी फर्ग्युसन के खिलाफ निडर होकर बल्लेबाजी की थी।
मैंने खुद की ताकत और क्षमता का सर्मथन किया - एविन लुईस
अच्छी शुरुआत के बाद लखनऊ की टीम बीच में थोड़ा सा पीछे होती नजर आई लेकिन एविन लुईस ने लगातार हर ओवर में कुछ बड़े शॉट लगाए और अपनी टीम पर दबाव नहीं आने दिया और अंत तक नाबाद रहे। लुईस ने 23 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 3 छक्के लगाते हुए नाबाद 55 रन बनाये।
अपनी पारी को लेकर उन्होंने कहा,
बहुत अच्छी पिच थी, एक बार आप सेट होने के बाद आसानी से रन बना सकते हैं। मैंने अपनी ताकत और क्षमता का सर्मथन किया। मैं बस चीजों को सरल रखना चाहता हूँ और अपनी टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ करना चाहता हूँ।
आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 210 रन बनाये थे। जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स ने अच्छी बल्लेबाजी की और अंतिम दो ओवर में 34 रन की जरूरत थी। पारी के 19वें ओवर में लुईस और बदोनी ने 25 रन बटोरकर मैच अपनी टीम के पक्ष में कर दिया और फिर अंतिम ओवर में जीत के लिए जरूरी 9 रन आसानी से बना लिए।