आवेश खान और मोहसिन खान की गेंदबाजी को लेकर दिग्गज ऑलराउंडर ने दी बड़ी प्रतिक्रिया

Rahul
Photo Courtesy : IPL Website & BCCI
Photo Courtesy : IPL Website & BCCI

आईपीएल IPL 2022 में पहली बार शामिल हुई नई टीम के रूप में लखनऊ सुपर जायन्ट्स (Lucknow Super Giants) का प्रदर्शन लीग स्टेज के मैचों में शानदार रहा है। केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ ने अंक तालिका में तीसरा स्थान प्राप्त किया और अंतिम चार में अपनी जगह बनाई। टीम की इस सफलता में वेस्टइंडीज के बेहतरीन ऑलराउंडर जेसन होल्डर (Jason Holder) का भी अहम योगदान रहा है। साथ ही टीम के युवा तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) और मोहसिन खान (Mohsin Khan) ने भी अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। स्पोर्ट्सकीड़ा से हुई ख़ास बातचीत में जेसन होल्डर ने आवेश खान और मोहसिन खान की गेंदबाजी को लेकर अहम बयान दिया है।

जेसन होल्डर से पूछा गया कि एक सीनियर खिलाड़ी होने के नाते आप किस प्रकार आवेश खान और मोहसिन खान की गेंदबाजी से प्रभावित हुए है? उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि, 'आवेश और मोहसिन दोनों ही अपने आप में उत्कृष्ट रहे हैं। उन्होंने टूर्नामेंट के दौरान काफी परिपक्वता दिखाई है, जो दो युवा तेज गेंदबाजों के लिए काफी सुखद है। वे बेहद आत्मविश्वासी हैं और उन्होंने लगातार बड़े मंच पर दबाव में प्रदर्शन किया है। यह उनके बारे में सबसे आशाजनक बात है। वे बेहतरीन गेंदबाज हैं, जो उनके भविष्य के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट के भविष्य के लिए भी अच्छा है।'

आपको बता दें कि तीन साल तक मुंबई इंडियंस के कैम्प में एक नेट गेंदबाज के रूप में मोहसिन खान शामिल रहे थे, तो पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से आवेश खान ने बेहतरीन गेंदबाजी की थी। आईपीएल से पहले हुई नीलामी में लखनऊ ने इन दोनों तेज गेंदबाजों को अपनी टीम में शामिल किया और अब उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन करते अपनी टीम को प्लेऑफ्स तक पहुँचाया है। इस आईपीएल में आवेश खान ने 17 विकेट और मोहसिन खान ने 8 मैच खेलते हुए 13 विकेट हासिल किये है। आज कोलकाता के ईडन गार्डंस में लखनऊ सुपर जायन्ट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जायेगा।

Quick Links