IPL 2022 के प्लेऑफ में पहुंची गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपरजायंट्स सिर्फ 82 रनों पर ढेर

LSG vs GT, IPL 2022 (Photo - IPL)
LSG vs GT, IPL 2022 (Photo - IPL)

IPL 2022 के 57वें मैच में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG vs GT) को 62 रनों से हराया और नौवीं जीत के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया। पुणे में टॉस हारकर पहले खेलते हुए गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में 144/4 का मामूली स्कोर बनाया, जिसमें शुभमन गिल ने नाबाद 63 रन बनाये। जवाब में लखनऊ की टीम सिर्फ 82 रन बनाकर ढेर हो गई, जिसमें राशिद खान ने 24 रन देकर 4 विकेट लिए।

Ad

हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया और लोकी फर्ग्युसन, प्रदीप सांगवान और साई सुदर्शन की जगह मैथ्यू वेड, आर साई किशोर और यश दयाल को प्लेइंग XI में जगह मिली। LSG की टीम में रवि बिश्नोई की जगह करण शर्मा को शामिल किया गया।

गुजरात टाइटंस की शुरुआत अच्छी नहीं हुई और तीसरे ओवर में 8 के स्कोर पर ऋद्धिमान साहा (5) और पांचवें ओवर में 24 के स्कोर पर मैथ्यू वेड (10) आउट हो गए। 10वें ओवर में 51 के स्कोर पर हार्दिक पांड्या भी 13 गेंदों में सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए। शुभमन गिल ने टीम को संभाला और डेविड मिलर के साथ स्कोर को 16वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया, लेकिन उसी ओवर में 103 के स्कोर पर मिलर 24 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हो गए।

शुभमन गिल ने 42 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 49 गेंदों में सात चौकों की मदद से 63 रनों की पारी खेली। राहुल तेवतिया ने 16 गेंदों में 22 रनों की पारी खेलकर टीम को 140 के पार पहुंचाया। लखनऊ की तरफ से आवेश खान ने दो और मोहसिन खान एवं जेसन होल्डर ने एक-एक विकेट लिया।

LSG vs GT, IPL 2022 (Photo - IPL)
LSG vs GT, IPL 2022 (Photo - IPL)

लक्ष्य के जवाब में लखनऊ की टीम की शुरुआत खराब रही और उससे वह अंत तक उबर नहीं सके। क्विंटन डी कॉक 11 और केएल राहुल 8 रन बनाकर आउट हो गए। इनके अलावा पावरप्ले में करण शर्मा भी 4 रन बनाकर आउट हुए। पावरप्ले के बाद भी विकेटों का सिलसिला जारी रहा और पूरी टीम 13.5 ओवर में सिर्फ 82 रनों पर सिमट गई।

Ad

दीपक हूडा ने सबसे ज्यादा 27 रन बनाये, लेकिन उनको किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। क्रुणाल पांड्या 5, आयुष बदोनी 8, मार्कस स्टोइनिस 2 और जेसन होल्डर सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। गुजरात की तरफ से राशिद के अलावा यश दयाल और आर साई किशोर ने दो-दो एवं मोहम्मद शमी ने एक विकेट लिया।

IPL 2022 Schedule

Quick Links

Edited by Prashant
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications