'मैं खुश हूँ मेरा सबसे बड़ा सिरदर्द भी वापस लौट आया', चेन्नई के दिग्गज खिलाड़ी ने दी मजेदार प्रतिक्रिया

Rahul
अम्बाती रायडू ने ड्वेन ब्रावो का जिक्र करते हुए एक मजेदार बयान सभी के सामने रखा है
अम्बाती रायडू ने ड्वेन ब्रावो का जिक्र करते हुए एक मजेदार बयान सभी के सामने रखा है

आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन (IPL 2022 Mega Auction) में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने अपने तक़रीबन पुराने खिलाड़ियों को टीम में वापस ख़रीदा है, जिसमें दीपक चाहर (Deepak Chahar), रोबिन उथप्पा (Robin Uthappa), ड्वेन ब्रावो (DJ Bravo) और अम्बाती रायडू (Ambati Rayudu) जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का नाम शामिल है। इन सभी खिलाड़ियों ने चेन्नई में वापसी के बाद अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी है। लेकिन अम्बाती रायडू ने ड्वेन ब्रावो का जिक्र करते हुए एक मजेदार बयान सभी के सामने रखा है।

अम्बाती रायडू और ड्वेन ब्रावो ने पिछले कुछ संस्करणों में सीएसके ड्रेसिंग रूम में एक करीबी रिश्ता साझा किया है। दोनों को अक्सर उनके विपरीत व्यक्तित्व के साथ मजाक में उलझते देखा जाता है। चेन्नई सुपर किंग्स ने अम्बाती रायडू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है, जिसमें वह अपनी वापसी और ब्रावो को लेकर बात कर रहें हैं। उन्होंने इस सन्दर्भ में कहा है कि, 'मैं चेन्नई सुपर किंग्स में वापस आकर बहुत खुश हूं। मैं भी बहुत खुश हूं कि मेरा सबसे बड़ा सिरदर्द डीजे ब्रावो भी वापस आ गया है।'

36 वर्षीय अम्बाती रायडू को सीएसके ने 6.75 करोड़ की राशि में वापस खरीदा और चैंपियन खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो को चेन्नई ने 4.40 करोड़ में अपनी टीम में वापस शामिल किया है।

चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी कोच बालाजी ने खिलाड़ियों के खरीद पर जताई ख़ुशी

चेन्नई के गेंदबाजी कोच लक्ष्‍मीपति बालाजी (Lakshmipathy Balaji) ने कहा कि पहले दिन जिन खिलाड़‍ियों को खरीदा, उससे थिंक टैंक खुश है। बालाजी ने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'प्रमुख खिलाड़ी महत्‍वपूर्ण हैं। रायुडू, दीपक और ब्रावो ये कई जिम्‍मेदारी निभाते हैं और मिडिल ऑर्डर, गेंदबाजी व टॉप ऑर्डर में लचीलापन लाते हैं। तो इन तीन खिलाड़‍ियों पर ज्‍यादा ध्‍यान था। हम कई खिलाड़‍ियों को खरीदने के लिए गए, लेकिन कई बार चूक गए। इसकी हमें उम्‍मीद भी थी।'

Quick Links